अपडेटेड 7 July 2025 at 18:10 IST
Ghaziabad: बाल पकड़कर घसीटा, सीढ़ियों पर पटका और फिर..., इंजीनियर बहू ने मां संग मिलकर सास की बेहरमी से की पिटाई, Video Viral
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसी खबर आई जो रिश्तों को तार-तार कर दी। एक इंजीनियर बहू ने मां संग मिलकर सास की बेहरमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास की बेहरमी से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बहू अपनी सास के बाल पकड़कर घसीटते हुए, कभी सीढ़ियों पर पटकर मारते हुए देखा जा सकता है। बहू के साथ उसकी मां भी नजर आ रही है, जो अपनी बेटी को रोकने के बजाय उसका साथ दे रही है।
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके से यह घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू आकांक्षा ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी सास सुदेश देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना 1 जुलाई को हुई और घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जब यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मां के साथ मिलकर बहू ने की सास की पिटाई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सास सुदेश देवी खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बहू और उसकी मां लगातार हमला कर रही है। बहू सास की बाल पकड़कर जोरों से खींचती है। कभी सीढ़ियों पर सिर पटक देती है तो कभी दीवार पर सर मारती है, उन्हें कई बार जमीन पर गिराकर मारती हैं।
कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर काटती रही सास
पीड़िता सुदेश देवी ने आरोप लगाया कि घटना के बाद वह कई बार स्थानीय थाने का चक्कर काटती रहीं, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि आकांक्षा के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं, इसी वजह से स्थानीय पुलिस पर कथित रूप से दबाव बना रहा, जिसके चलते मामला दबा दिया गया।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एक्शन
जब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामले को लेकर जनता में आक्रोश फैलने लगा, तब जाकर पुलिस हरकत में आकर आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज की। फिलहाल, गोविंदपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 18:10 IST