अपडेटेड 28 July 2025 at 09:54 IST

Bihar के कुख्यात बदमाश का UP STF ने किया एनकाउंटर, हापुड़ में डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर, बिहार पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश डब्लू यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। डब्लू यादव को बिहार पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए उसके सिर पर 50 हजार का इनाम रखा था।

Follow : Google News Icon  
Police Encounter Killed Dabloo Yadav
कुख्यात बदमाश डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर | Image: Republic

यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बिहार के बेगूसराय के कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। इस कुख्यात बदमाश पर बिहार पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। इसके खिलाफ 24 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था।

यूपी के हापुड़ जिले में नोएडा STF, हापुड़ पुलिस और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। हापुड़ जिले में एक एनकाउंटर में  बिहार के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव को मुठभेड़ में मार गिराया है। घटना 27 जुलाई देर रात की है, थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान डब्लू यादव को सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने डब्लू यादव को सीने में मारी गोली

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डब्लू यादव पश्चिम उत्तर प्रदेश में सक्रिय और किसी बड़ा आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। पुलिस ने उसे घेरने की प्लानिंग की और 27 जुलाई की देर रात कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। दोनों से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान डब्लू यादव को एक गोली सीने में लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके से भारी मात्रा में  हथियार, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

इनामी बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे थे दर्ज 

डब्लू यादव बिहार में कई आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुका था। बिहार पुलिस ने मोस्ट वांटेट पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित रखा था। उसकी गिनती जिले के सबसे कुख्यात अपराधियों में होती थी। बेगूसराय पुलिस रिकॉर्ड में उसका गैंग A121 के नाम से रजिस्टर्ड है।  उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों में कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। 

Advertisement

बिहार पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया था

अकेले बेगूसराय के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 22 मामले लंबित थे। 18 जुलाई 2025 को बेगूसराय पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जारी ज्ञापन संख्या 2672 में डब्लू यादव को आधिकारिक रूप से भगोड़ा घोषित किया गया था। उसका आपराधिक इतिहास 2006 से लेकर 2025 तक बिहार में फैला हुआ है।
 

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: जलाभिषेक के दौरान औसानेश्वर मंदिर में मची भगदड़, बंदर बना कारण

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 09:40 IST