sb.scorecardresearch

अपडेटेड 23:32 IST, February 5th 2025

UP: सहारनपुर में खजाना दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले सात लोग गिरफ्तार

सहारनपुर में तंत्र-मंत्र के जरिये ठगी करने वाले पिता-पुत्र समेत उनके गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
arrest
arrest | Image: X

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तंत्र-मंत्र के जरिये खजाना दिलाने और प्रेत बाधा दूर करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र समेत उनके गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से ठगी कर हासिल किये गये 33 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस ने ठगी की शिकायत करने वाले युवक को भी गिरोह के सदस्य के तौर पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र में तीन फरवरी को सोनू सैनी नामक एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की थी। इसमें उसने आरोप लगाया था कि सलीम, उसके पुत्र अली और मोनू उर्फ इरफान समेत कई लोगों ने मिलकर तंत्र विद्या के जरिये खजाना दिलाने के बहाने उससे 33 लाख रूपये की ठगी की है।

जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता सोनू सैनी भी ठगी में शामिल था। उसने इस गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपने दोस्त वीरेन्द्र दहिया ओर उनके परिवार को गुमराह करते हुए उनसे तंत्र-मंत्र के बहाने 33 लाख रूपये की ठगी की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार रात नोशेरा पुल के पास से गिरोह के छह सदस्यों- सलीम, उसके बेटे अली और अन्य अभियुक्तों मोनू उर्फ इरफान, रुस्तम, सुनील और बिट्टू के साथ-साथ शिकायकर्ता सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया।

जैन ने बताया कि पकड़े गये लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे लोगों को तंत्र विद्या के जरिये चमत्कार के झूठे आश्वासन देकर उन्हें विश्वास में लेने के बाद ठगी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सोनू हरियाणा निवासी वीरेन्द्र दहिया का दोस्त है और उसका वीरेन्द्र के घर आना जाना था। सोनू ने ही वीरेन्द्र को बताया था कि उसके घर में भूत प्रेत का साया है और वह ऐसे लोगों को जानता है जो तंत्र-मंत्र के जरिये इस साये को समाप्त कर सकते हैं। बाद में सोनू वीरेन्द्र के घर पर सलीम और उसके बेटे अली को लेकर पहुंचा, जहां पिता-पुत्र ने कुछ तंत्र क्रियायें कीं।

जैन के मुताबिक सलीम और उसके बेटे अली ने दहिया को बताया कि इस घर में भूत-प्रेत का साया ही नहीं बल्कि घर की जमीन के नीचे 33 किलोग्राम सोना भी दबा हुआ है। पिता-पुत्र ने कथित रूप से सोने के सिक्के निकालकर भी दिखाये। इससे दहिया को उन पर भरोसा हो गया। सलीम और अली ने दहिया को बताया कि उसके घर में दो हांडियों में 33 किलोग्राम सोना दबा है। जमीन से सोना निकालने की एवज में एक लाख रूपये प्रति किलो की दर से सौदा तय हो गया।

जैन ने बताया कि इस गिरोह ने एक सुनसान इलाके में वीरेन्द्र की पत्नी, भाभी और बहनोई को बुलाकर उनसे 33 लाख रूपये जबरन ले लिये। इस पैसे को देखकर गिरोह के अन्य सदस्यों की नीयत खराब हो गयी और मोनू ने पिता-पुत्र को तमंचे से आतंकित करके वे रूपये लूट लिये और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि दहिया ने सोनू सैनी से अपने पैसे वापस मांगे। साथ ही धमकी भी दी कि अगर पैसा वापस नहीं मिलेगा तो वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगा। पुलिस की गिरफ्त में फंसने के डर से सोनू ने थाने में ठगी के आरोप में तहरीर दे दी और पुलिस को आरोपियों की जानकारी भी दी। पुलिस को जांच में पता चल गया कि सोनू भी इस गिरोह का ही हिस्सा है। पुलिस ने मोनू के यहां से 33 लाख रूपये की रकम बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दबा सबसे ज्यादा EVM बटन, जानें दिल्ली की जनता ने किन मुद्दों पर किया वोट
 

पब्लिश्ड 23:32 IST, February 5th 2025