पब्लिश्ड 19:22 IST, February 5th 2025
बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दबा सबसे ज्यादा EVM बटन, जानें दिल्ली की जनता ने किन मुद्दों पर किया वोट
दिल्ली चुनाव के लिए शाम 6 बजते ही वोटिंग की प्रक्रिया का दौर थम गया। अब एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं जिसमें बताया गया है कि किन मुद्दों पर वोटिंग हुई है।

Matrize Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। शाम 6 बजते ही वोटिंग की प्रक्रिया का दौर थम गया। चुनाव आयोग के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक दिल्ली की 57.70 फीसदी मतदान हुए। अब वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल के शुरुआती नतीजे चौंकाने वाले हैं। मैट्रिज की मानें तो इस बार AAP और BJP के बीच कांटे का मुकाबला है। मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 35 से 40 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने की उम्मीद है। ध्यान रहे यह नतीजे एग्जिट पोल के हैं। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। नतीजे घोषित होने के बाद ही तय होगा कि किसकी सरकार बनेगी।
दिल्ली की जनता ने इन मुद्दों पर डाला वोट
Matrize के अनुसार दिल्ली की जनता ने सबसे ज्यादा वोट बेरोजगारी के मुद्दे पर दिया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा, जिस पर वोटिंग हुई। तीसरे नंबर पर बढ़ती महंगाई, चौथे पर सड़क, पांचवें पर मुफ्त बिजली और पानी, छठे नंबर पर इनकम टैक्स में राहत, और सातवें नंबर पर बढ़ता प्रदूषण का मुद्दा रहा। वहीं स्विंग वोटर्स ने सबसे कम फीसदी वोट किया।

पिछले चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें?
दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। बात करें पिछले चुनाव की तो आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कीं। उस वक्त कांग्रेस के हिस्से में शून्य सीटें आईं। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है।
अपडेटेड 20:05 IST, February 5th 2025