sb.scorecardresearch

Published 09:08 IST, August 23rd 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज, भारी सुरक्षा के बीच दो पालियों में एग्जाम, सेंटर पर पुलिस का सख्त पहरा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। जिले के 18 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
UP Police Constable Exam 2024
UP Police Constable Exam 2024 | Image: Representational

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। जिले के 18 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र पर चार सौ से साढ़े चार सौ अभ्यर्थी के परीक्षा में शामिल होने के अनुमान हैं। अभ्यर्थियों का सेंटर पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार पेपर लीक से सबक लेते हुए इस बार परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तय रूट से ही परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था की गईं हैं। पाली समाप्त होने के घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होंगी।

परीक्षा केंद्रों पर 17,000 CCTV लगाए गए

डीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राजीव कृष्ण ने बताया कि 23 अगस्त से पुलिस आरक्षी भर्ती शुरू होने जा रही है। अभ्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया गया है। अधिकांश परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्रों में ही हैं। हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर 17,000 CCTV लगाए गए हैं। 25,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती परीक्षा संचालन के लिए की गई है।

मुरादाबाद में सबसे अधिक 26 सेंटर 

वहीं, मुरादाबाद DIG मुनिराज जी. ने बताया, मुरादाबाद मंडल में कुल 69 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा हमारे पांचों जनपद में हो रही है। मुरादाबाद में सबसे अधिक 26 सेंटर हैं। 1 पारी में लगभग 29,000 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। हमने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। परीक्षा केंद्र CCTV की निगरानी में हैं। जिलों के आधार पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से निगरानी होगी। इस बार बहुत कम केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है।

कब से कब तक होगी परीक्षा

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक पांच दिनों के तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बता दें कि यह परीक्षा पूर्व में 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक आरोपों के चलते कैंसिल कर दी गई थी।  

यह भी पढ़ें: ISRO के चंद्रयान 3 मिशन का एक साल पूरा; CM योगी ने दी बधाई
 

Updated 09:08 IST, August 23rd 2024