अपडेटेड 6 May 2025 at 14:47 IST

यूपी के इन 19 जिलों में होगी मॉकड्रिल, एक जगह है परमाणु पॉवर स्टेशन; गृह मंत्रालय की फाइनल लिस्‍ट में है आपके शहर का नाम?

7 मई 2025, ये वो तारीख है जब पूरे देश में वॉर कंडीशन से खुद को सेफ रखने और दूसरों की मदद करने के लिए मॉक ड्रिल होगा।

Follow : Google News Icon  
UP Police Orders Statewide Mock Drills Amid Soaring India-Pakistan Tensions Following Pahalgam Attack
यूपी के इन 19 जिलों में होगी मॉकड्रिल, एक जगह है परमाणु पॉवर स्टेशन; गृह मंत्रालय की फाइनल लिस्‍ट में है आपके शहर का नाम? | Image: Pixabay

7 मई 2025, ये वो तारीख है जब पूरे देश में वॉर कंडीशन से खुद को सेफ रखने और दूसरों की मदद करने के लिए मॉक ड्रिल होगा। 1971 के बाद बुधवार को ऐसा होने जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद से सरकार और सेना के बड़ फैसले के बाद ऐसा होगा। कई शहरों में जंग वाले सायरन बजेंगे तो कहीं ब्‍लैक आउट हो जाएगा। खासतौर पर उन 244 चिन्हित जिलों में मॉक ड्रिल होगा, जिसकी लिस्ट खुद गृह मंत्रालय ने तैयार की है। गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी किया है। हालांकि, यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में ही मॉक ड्रिल करवाने का फैसला कर लिया है।

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि 7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं, यूपी में 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है। दो जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा है कि यहां की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें।

यूपी के 19 जिलों की लिस्‍ट, आपके शहर का नाम है या नहीं

गृह मंत्रालय ने यूपी के 19 जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा है। ए कैटेगरी में बुलंदशहर (नरोरा) को रखा गया है। यहीं पर नरोरा एटोमिक पॉवर स्टेशन है। यह न्यूक्लिअर पॉवर प्लांट 1991 में शुरू किया गया था जंग के वक्त इस पॉवर प्लांट की अहमियत काफी बढ़ जाएगी ऐसे में यहां पर मॉक ड्रिल कराकर गृह मंत्रालय अभी से चौकन्ना रहना चाहती है।

Advertisement

वहीं, बी कैटेगरी में गाजियाबाद के हिंडन, सहारनपुर के सरसावा, लखनऊ के बख्शी का तालाब, प्रयागराज के बमरौली, कानपुर के चकेरी, आगरा, बरेली और गोरखपुर में एयरफोर्स का स्टेशन है। कानपुर में ही एयरफोर्स का मेंटिनेंस कमांड भी है। इन जिलों में कहीं पर इंडियन एयरफोर्स तो कहीं पर इंडियन आर्मी के बड़े ठिकाने हैं। युद्ध की स्थिति में इन जिलों से सेना का मूवमेंट होगा। इस वजह से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना गृह मंत्रालय के लिए सबसे अहम है।

सी कैटेगरी में बागपत और मुजफ्फरनगर को रखा गया है। गृह मंत्रालय ने इन दो जिलों में भी मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी किया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिलों में हमारे जितने भी वर्टिकल हैं चाहे पुलिस, फायर, सिविल एडमिन, डिसास्टर डिपार्टमेंट के साथ मिल कर ये मॉक ड्रिल करेंगे, स्थानीय स्तर पर इस ड्रिल की जानकारी और दिशा निर्देश दिए जाएंगे, जो भी गाइडलाइन मिलेगी उसके अनुसार यह ड्रिल की जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों को अमेरिका भेजो जो पब में जाकर...भारत के खौफ से बिलबिलाया पाकिस्‍तान; देने लगा अजीब सलाह‍- VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 14:47 IST