अपडेटेड 16 April 2025 at 11:02 IST
मुख्तार अंसारी की पत्नी भगोड़ा घोषित, अफशा पर UP पुलिस ने कसा शिकंजा, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने रुपये का इनाम
गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है जो कई सालों से फरार चल रही हैं।
- भारत
- 3 min read

Mukhtar Ansari's wife declared fugitive: यूपी पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansar) की पत्नी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। मुख्तार की मौत के पहले से ही अफशा अंसारी (Afsha Ansari) फरार चल रही है। पति की मौत के बाद भी वो सामने नहीं आई थी। अब पुलिस ने उसे मोस्ट वॉन्टेड की सूची शामिल करते हुए उसके ऊपर ईनाम रखा है। अफशा का सूचना देने वोले को 1 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस (UP Police) ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है जो कई सालों से फरार चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में अफशा अंसारी सबसे ऊपर हैं। गाजीपुर और मऊ दोनों जिले की पुलिस ने अफशा के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।
अफशा का पता बताने वाले को मिलेगा इतना ईनाम
अफशा अंसारी की तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें लगा रखी हैं, लेकिन अभी तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली है। अफशा मुख्तार अंसारी के मौत के दौरान भी सामने नहीं आई थी। गैंगस्टर की पत्नी खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब पुलिस ने अफशा को गाजीपुर का शीर्ष इनामी अपराधी और भगोड़ा घोषित किया है और आम जनता से उन्हें पकड़वाने के लिए सहयोग की अपील की है। बदलने में 1 लाख रुपए ईनाम की घोषणा की है।
गाजीपुर पुलिस अफशा को मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया
जानकारी के मुताबिक राज्य में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत जिले की पुलिस हर इनामी अपराधी पर नकेल कस रही है और उनके ठिकानों का पता लगाने में जुटी है। अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है। इसके तहत ही पुलिस ने अफशा को गाजीपुर का शीर्ष इनामी अपराधी और भगोड़ा घोषित किया है।
Advertisement
जेल में हुई थी गैंगस्टर की मौत
बता दें कि पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च 2024 को बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। वहीं, विधायक के परिवार का आरोप था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है, बल्कि उनकी हत्या की गई। उनके परिवार के लोगों ने इसे एक साजिश करार दिया था। मगर जब मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट आ गई तो ये साफ हो गया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुई थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 11:02 IST