अपडेटेड 19 November 2024 at 14:44 IST

UP Police Constable Result: इंतजार खत्म! 60000 से अधिक पदों के लिए आएगा एग्जाम रिजल्ट? यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश में 60244 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन आया था, जिसकी परीक्षा अगस्त में दो चरणों में हुई थी। तकरीबन 48 लाख युवा-युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी।

Follow : Google News Icon  
up police constables recruitment examination
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द आ सकता है। | Image: shutterstock

UP Police Constable Exam Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले लाखों युवाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। राज्य में 60244 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन आया था, जिसकी परीक्षा अगस्त में दो चरणों में हुई थी। तकरीबन 48 लाख युवा-युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी। फिलहाल उन युवाओं के लिए रिजल्ट को लेकर इस हफ्ते में खुशखबरी आ सकती है।

संभावनाएं हैं कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या

  • कुल पद: 60244 
  • सामान्य वर्ग के लिए: 24102
  • ईडब्ल्यूएस: 6024
  • ओबीसी: 16264
  • अनुसूचित जाति: 12650
  • अनुसूचित जनजाति: 1204

अगस्त में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 60244 पदों के लिए अगस्त में परीक्षा कराई थी। इस साल फरवरी में आयोजित लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था। नए आदेश के बाद अगस्त (पहले चरण में- 23, 24 और 25 अगस्त, दूसरे चरण में- 30 और 31 अगस्त) में परीक्षा हुई थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीदवारों में करीब 42 लाख युवा उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि 6 लाख से अधिक युवा दूसरे राज्यों से हैं, जिन्होंने यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! रेलवे में 3000 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 14:44 IST