sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:43 IST, September 21st 2024

RRB NTPC Recruitment 2024: खुशखबरी! रेलवे में 3000 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

खुशखबरी ये है कि RRB ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) अंडर ग्रेजुएट लेवल की 3000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
posts in Railways
रेलवे में 3000 पदों पर निकली भर्ती | Image: www.rrbapply.gov.in
Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। RRB ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) अंडर ग्रेजुएट लेवल की 3000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं क्लास पास की हुई है और रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती के तहत कुल 3445 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर 21 सितंबर 2024 यानी आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी के बारे में जानें

  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पद
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद
  • ट्रेन्स क्लर्क: 72 पद
  • कुल खाली पद: 3445

कौन कौन फॉर्म भरने के योग्य  

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा में पास होना जरूरी है। जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 50% नंबर होने जरूरी हैं, जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए महज पास होना ही काफी है। आवेदन के वक्त उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 साल या अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

अप्लाई करते वक्त नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें  

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2024 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें और सभी निर्देशों का पालन करें। बता दें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की आंशिक वापसी दी जाएगी। 

रेलवे में इन पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई  

फीस के बारे में भी जानें

  • जनरल/OBC/EWS  के लिए फीस- 500 रुपये
  • SC/ ST/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवार के लिए फीस 250 रुपये
  • इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए और आवेदन के लिए उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  बधाई! बिजली पानी के बढ़े बिल कम करें, शराब नीति वापस क्यों ली? आतिशी के CM बनते ही BJP ने दागे सवाल

यह भी पढ़ें:  किसे देख डरा अगस्त्य, आंटी पंखुड़ी का भी झटका हाथ, VIDEO

20:43 IST, September 21st 2024