Published 08:30 IST, October 8th 2024
UP: डिप्टी CMO को मारने की कोशिश, मुशीर-जब्बार ने खाने में दिया टीबी का बैक्टीरिया; ऑडियो से खुलासा
जान से मारने के लिए जो तरीका अपनाया गया उसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे। जी हां उन्हें खाने में टीबी का वैक्टीरिया दिया गया।
UP News: यूपी के बागपत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डिप्टी सीएमओ जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह और उनके परिवार को मारने की कोशिश की गई। जान से मारने के लिए जो तरीका अपनाया गया उसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे। जी हां उन्हें खाने में टीबी का वैक्टीरिया दिया गया।
यह साजिश उनके विभाग में कार्यरत मुशीर और जब्बार नाम के युवकों ने रची थी। जिसका एक ऑडियो भी सामने आ गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह और उनका परिवार चिकित्सीय निगरानी में हैं।
खाने में बलगम मिलाने का आरोप
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक टीबी-एचआईवी कोऑर्डिनेटर जब्बार खान और लैब टेक्नीशियन मुशीर अहमद ने डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह के खाने में एमडीआर टीबी के मरीज के बलगम के जीवाणु व अन्य घातक रसायन खाने में मिलने की कोशिश की थी। घटना के सामने आने के बाद से मुशीर और जब्बार फरार हैं।
साजिश का ऑडियो हुआ वायरल
इस खौफनाक साजिश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में जब्बार खान और मुशीर अहमद ने डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह के सफाई कर्मचारी टिंकू को खाने व पीने के पानी में टीबी मरीज का बलगम व अन्य केमिकल मिलाने के लिए कह रहे हैं। टिंकू ने ही दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह को देकर किया मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने ‘जैविक जिहाद’ दिया नाम
सीएमओ बागपत डॉ टी लाल ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसके बारे में पुलिस को शिकायत दे दी है और अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। यहां दो मुस्लिम युवकों द्वारा टीबी का बैक्टीरिया दिए जाने की साजिश रच रहे थे और स्थानीय लोगों ने इसे जैविक जिहाद बता रहे हैं। फिलहाल डिप्टी सीएमओ के आरोपों पर बागपत शहर कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही मामले की सच्चाई और साजिश के पीछे का कारण सामने आएगा।
Updated 08:30 IST, October 8th 2024