sb.scorecardresearch

Published 20:24 IST, September 17th 2024

UP NEWS: बलिया जिले में करंट लगने से एक महिला की मौत

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव थानाक्षेत्र में मंगलवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Death
Representative | Image: Shutterstock

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव थानाक्षेत्र में मंगलवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगा गांव में मंगलवार दोपहर रिंकू देवी (35) ‘हैंडपंप’ के पास बर्तन मांज रही थी तभी हैंडपंप से जुड़े टुल्लू पंप में करंट आ जाने से वह उसके चपेट में आ गई।

सूत्रों के मुताबिक चीख-पुकार सुनकर उसकी सास कलावती (70) उसे बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई।

सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में सीयर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने रिंकू देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी कलावती को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने का परामर्श दिया गया।

थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: आतिशी को मिला दिल्ली CM पद... तो BJP ने जारी कर दिया पोस्टर, जो लिखा उसपर सियासी तूफान आना तय है

Updated 20:24 IST, September 17th 2024