अपडेटेड 30 December 2025 at 10:25 IST

UP: मुजफ्फरनगर में तीन मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट, जिंदा जलने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, सामने आया CCTV

मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार शाम नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में वसुंधरा रेजिडेंसी में भीषण अगलगी की घटना हुई। एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि परिवार कुछ सदस्य घायल हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू कर लोगों को घर से बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार शाम नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में वसुंधरा रेजिडेंसी में भीषण अगलगी की घटना हुई। एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को बचाने की कोशिश में एक पड़ोसी गंभीर रूप से झुलस गया।

धमाके के बाद फ्लैट में आग 

स्थानीय लोगों के अनुसार, फ्लैट में अचानक दो जोरदार धमाके हुए, जिनकी आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद फ्लैट में आग की लपटें भड़क उठीं। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई। फ्लैट से आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काला धुंआ बाहर आने लगे। मौके पर अफरा-तफरा मच गई। आस-पास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

अंगीठी की चिंगारी से सिलेंडर ब्लास्ट

शुरुआती जांच में पता चला कि घर में अंगीठी चल रही थी और अंगीठी की चिंगारी से गैस लीकेज हुआ और सिलेंडर में आग लग गई। दो घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद पूर घर में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दमकल विभाग की टीम को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के बाद फ्लैट से तीन शव बरामद किए गए।

Advertisement

मां और दो बेटे की मौत

मृतकों की पहचान देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात अमित गौड़, उनके भाई नितिन और मां सुशीला देवी के रूप में हुई है। अमित गौड़ मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और परिवार सहित मुजफ्फरनगर की वसुंधरा रेजिडेंसी में किराए के फ्लैट पर रहते थे। हादसे के समय अमित की पत्नी और बेटियां पालतू कुत्ते को घुमा रही थीं, जिससे उनकी जान बच गई।

घटना का CCTV वायरल

हालांकि, परिवार को बचाने दौड़े पड़ोसी आदित्य राणा गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके की तेज आवाज और आग की लपटें साफ दिख रही हैं। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। अगर आप भी सर्दी में घर में अंगीठी जलाते हैं, तो इसके इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतें। गैस सिलेंडर के आसपास अंगीठी ना जलाएं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mumbai Bus Accident: भांडुप हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV फुटेज

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 10:25 IST