अपडेटेड 23 June 2025 at 18:39 IST
Hathras boy accident news: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 11 साल के बच्चे मोहम्मद की गर्दन बस की खिड़की से झांकते वक्त सामने से आ रहे मैक्स वाहन की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे हाजीपुर रेलवे फाटक के पास हुआ, जहां सड़क की तंग व्यवस्था और लापरवाह ड्राइविंग एक मासूम की जान ले गई।
मोहम्मद अली अपने दो चचेरे भाइयों की बरात में अलीगढ़ से हाथरस के गांव मेवली जा रहा था। वह बस में बैठा था, जब उसने खिड़की से झांकते हुए अपने पिता को सड़क पर देखा और "पापा..." कहकर पुकारा। ठीक उसी क्षण बस और मैक्स वाहन को जबरन निकालने की कोशिश में अली की गर्दन कटकर सड़क पर गिर गई। धड़ बस के अंदर छटपटाता रह गया। पिता आस मोहम्मद और ताऊ साबुद्दीन इस भयावह दृश्य को देखते ही बदहवास हो गए। पिता ने तुरंत धड़ को उठाकर गर्दन से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद पूरा माहौल मातम में बदल गया। अधिकांश बराती लौट गए और शादी सीमित रूप से छोटे वाहन से पूरी की गई। मोहम्मद अली के माता-पिता और परिजन गहरे शोक में हैं। राह चलते लोग भी यह दृश्य देखकर सन्न रह गए। CO जेएन अस्थाना ने बताया कि दोनों वाहन बस और मैक्स को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। परिजनों ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत (FIR) दर्ज नहीं कराई है। यह हादसा सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि ट्रैफिक प्रणाली, सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की गैरजिम्मेदारी की गवाही देता है। एक मासूम की जान गई, जिसे बचाया जा सकता था, यदि सावधानी और संयम बरता गया होता।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 18:39 IST