अपडेटेड 12 April 2025 at 11:14 IST

UP: होटल रूम में 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड, मुलाकात के बाद वॉशरूम गई लड़की तो पंखे से लटक गया शादीशुदा प्रेमी; जानें पूरा कांड

OYO होटल में संदिग्ध मौत के बाद उमेश की प्रेमिका ने दावा किया कि, बहस के बाद वह वॉशरूम में चली गई और जब बाहर आई, तो उमेश को पंखे से लटका पाया।

Follow : Google News Icon  
Noida Death
होटल रूम में 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड, मुलाकात के बाद...कैसे हुई प्रेमी की मौत | Image: Pixabay

Love affair ends in tragedy: नोएडा के सेक्टर-27 में एक OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। 38 साल के उमेश सिंह ने गुरुवार (10 अप्रैल) को होटल (Hotel) के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। वह हाथरस ( Hathras ) की विकास कॉलोनी का रहने वाला था और घटना के वक्त अपनी 22 साल की प्रेमिका के साथ होटल में रुका हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, उमेश सुबह करीब 11 बजे मथुरा की अपनी गर्लफ्रेंड (GirlFriend) के साथ वेमेशन होटल पहुंचा था। दोनों ने साथ में लंच किया। इसके बाद होटल के कमरे में ही कुत्ते (Dog) के इलाज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। वहीं, प्रेमिका का दावा है कि इसी दौरान वह वॉशरूम (Washroom) में चली गई और जब बाहर आई, तो उमेश को पंखे से लटका पाया। उसने तुरंत होटल स्टाफ को बुलाया और उमेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रहस्यमयी खुदकुशी, परिजनों ने उठाए सवाल

मृतक उमेश सिंह की शादी हो रखी थी, वहीं, परिजनों ने हैरानी जताई है कि खुदकुशी का कारण बेहद साधारण बताया जा रहा है, सिर्फ कुत्ते के इलाज को लेकर खुदकुशी कैसे हो सकता है। परिजनों के सवालों से यह मामला और रहस्यमयी हो गया है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि उमेश शादीशुदा था और पत्नी से अलग रह रहा था। दो साल पहले उसकी मुलाकात डेटिंग ऐप (DatingApp) के जरिए मथुरा की एक युवती से हुई, जो वर्तमान में बीबीए की छात्रा है। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए। युवती ने पुलिस को बताया कि कुत्ता दोनों ने मिलकर पाला था और इलाज को लेकर कई बार बहस हो चुकी थी। उमेश पहले भी आत्महत्या की धमकियां दे चुका था।

Advertisement

परिजनों ने युवती से कड़ाई से पूछताछ की मांग की

वहीं, मृतक के परिजन इसे सिर्फ कुत्ते के इलाज से जुड़ा विवाद नहीं मान रहे। उनका कहना है कि कुत्ता उनके परिवार का है और बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उमेश और युवती ऑपरेशन को लेकर बात कर रहे थे, तभी यह झगड़ा हुआ। परिजनों ने युवती से कड़ाई से पूछताछ की मांग की है, क्योंकि मामूली बात पर आत्महत्या (Suicide) कर लेना संदेह के घेरे में है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है। होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Today Weather: फिर बदले मौसम के तेवर! क्या आज भी दिल्ली में होगी बारिश?

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 11:05 IST