अपडेटेड 27 July 2025 at 11:14 IST

'सुधर जाओ नहीं तो...', बस्ती SE की बात सुन भड़क उठे ऊर्जा मंत्री, जमकर लगाई क्लास; बिजली अधिकारी का AUDIO भी किया शेयर

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली सप्लाई की बदहाल व्यवस्था देख अफसरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेताया भी है।

Follow : Google News Icon  
AK Sharma
AK Sharma | Image: File Photo

UP: उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का गुस्सा विभाग के अधिकारियों पर फूट पड़ा है। उन्होंने एक उपभोक्ता की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से हुई बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद बस्ती SE प्रशांत सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ता और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का ऑडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया। उन्होंने सबूत के साथ लापरवाह अफसर की पोल खोली।

उपभोक्ता की परेशानी पर क्या बोले अधिकारी?

दरअसल, घंटे भर से बत्ती गुल होने से परेशान एक रिटायर्ड PCS अफसर ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी SE प्रशांत सिंह को फोन मिलाया। इस दौरान उन्होंने बड़े ही बेढ़ंगे लहजे में जवाब दिया। ऑडियो में SE प्रशांत सिंह सपा सांसद रामजी लाल सुमन को अपना बहनोई बताते सुने गए। इतना ही नहीं, आगे उन्होंने पूर्व सांसद रह चुके राज बब्बर को अपना साला बताया।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का फूटा गुस्सा

ऑडियो रिकॉर्डिंग में SE प्रशांत सिंह उपभोक्ता (रिटायर्ड अफसर) की समस्या का समाधान करने की बजाय अपना पॉलिटिकल बैकग्राउंड बताने में ज्यादा दिलचस्पी लेते सुनाई दिए। अब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कई नाराजगी जताई और एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्रवाई करने के लिए भेजा है।'

Advertisement

‘पहले भी कड़े शब्दों में कहा, इसके बावजूद…’

उन्होंने आगे लिखा, 'यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के  चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा था। कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है, विकल्प नहीं। मैंने कहा था कि ऐसे कई गलत, असामयिक और अव्यवहारिक  निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है। अधिकारी फोन उठाना बिल्कुल ही बंद कर दिए हैं। तितलौकी थी ही, अब नीम पर चढ़ गई। और अनेक ऐसे गलत निर्णय हमारे बार-बार लिखित/ मौखिक रूप से मना करने के बावजूद हुए हैं। सभी ने मीटिंग में मुझसे असत्य बोला कि 1912 पर ही शिकायत करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है। मुझे उनकी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। मैंने कई बार पूछा। हर बार वही असत्य सुनने को मिला। सच्चाई आप खुद सुनिए।'

परिणाम भयंकर होंगे- AK शर्मा

एके शर्मा ने चेताते हुए कहा, 'बिजली के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक बार फिर कह रहा हूं कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। उनसे त्वरित और उचित भाषा में बात करें और समस्या का निराकरण करें। वरना परिणाम भयंकर होंगे।'

Advertisement

SE प्रशांत सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित

वहीं उपभोक्ता रिटायर्ड पीसीएस अफसर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़घाट मोहल्ले के रहनेवाले हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी संग बातचीत का ऑडियो भेज मंत्री जी से कार्रवाई की मांग की। एके शर्मा ने रविवार की सुबह एक्स पर फिर पोस्ट किया और बताया कि बस्ती में तैनात SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'उपभोक्ता देवो भव:। बिजली उपभोक्ता की शिकायत के प्रति असंवेदनशीलता एवं अमर्यादित व्यवहार की घटना पर बस्ती के SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अन्य समस्त विद्युत अधिकारियों एवं कर्मियों को उपभोक्ता समस्याओं के प्रभावी एवं त्वरित समाधान हेतु पुनः निर्देशित किया गया है। सभी लोग जनसेवा में तत्पर रहें।'

बता दें कि अफसरों की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों के चलते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा लगातार विभाग की क्लास ले रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं देने को लेकर मंत्री जी को आखिरकार कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 11:14 IST