अपडेटेड 27 July 2025 at 10:58 IST

Breaking: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर सुबह के समय भारी भीड़ जमा थी, इस दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। श्रावण मास के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

Follow : Google News Icon  
Stampede at Haridwar's Mansa Devi temple, 7 devotees killed, many injured
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ | Image: Republic

Haridwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक भगदड़ मचने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। कुछ देर बाद ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर सुबह के समय भारी भीड़ जमा थी। श्रावण मास के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की के बीच अचानक भगदड़ मच गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बिजली का तार टूटने और करंट की अफवाह के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

6 श्रद्धालुओं की मौत

इस हादसे में दो श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 35 लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ देर बाद ही मरने वालों की संख्या 6 हो गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस भी राहत कार्य के लिए तैनात की गईं। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही हरिद्वार के डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। 

सीएम रख रहे नजर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए X पर लिखा कि स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

Advertisement

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सुबह करीब 9 बजे भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। 35 लोग अस्पताल लाए गए थे, उसमें से 6 लोगों की मौत हुई है। 

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का थाईलैंड-कंबोडिया पर नहीं दिखा असर, बॉर्डर पर चौथे दिन भी गूंजी तोपें, युद्ध विराम की अपील बेअसर

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 10:39 IST