अपडेटेड 20 April 2025 at 22:39 IST

टेक ऑफ करते समय डगमगाया हेलीकॉप्टर, अंदर बैठे थे CM Yogi, पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस हेलिकॉप्टर में बैठे थे, टेकऑफ करते समय डगमगा गया। पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
CM योगी आदित्यनाथ | Image: X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की अचानक से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने अपनी समझदारी दिखाकर एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया। मामला रविवार का है, जब सीएम योगी काम को लेकर कानपुर पहुंचे थे और उन्हें वापस लौटना था। हेलिकॉप्टर में बैठते ही कुछ ऐसा हुआ कि तुरंत उसकी लैंडिंग करानी पड़ी।

दरअसल, सीएम योगी कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का जायजा लेने के लिए पहुंचे। घाटमपुर से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आए। इसके बाद वह पनकी पावर हाउस पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने नयागंज मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया। और वापस लौटने के लिए वो हेलिकॉप्टर में बैठे। हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन अचानक से उसका अचानक हवा की दिशा और गति में बदलाव हुआ।

इस वजह से सीएम योगी जिस हेलिकॉप्टर में बैठे थे, उसकी दिशा बदलने लगी। ऐसे में पायलट ने तुरंत ही उसकी लैंडिंग कराई। लैंडिंग कराने के बाद पायलट ने फिर से हेलिकॉप्टर को टेकऑफ किया। पायलट की सूझबूझ की वजह से आज एक बड़ा हादसा टल गया।

पीएम मोदी का कानपुर दौरा

असल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर पहुंचने वाले हैं। ऐसे में सीएम योगी सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर पहुंचे थे। पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले सीएम योगी ने 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisement

योगी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार (4 अप्रैल) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अयोध्या, अमेठी सहित छह जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है। इस फेरबदल में कुल 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

Advertisement

अमेठी की डीएम को मिली ये जिम्मेदारी

अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन बनाया गया है। वहीं, इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम नियुक्त किया गया है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इटावा भेजा गया है, जबकि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अपर निदेशक आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'एक बार फ्री में पिक्चर...', CM योगी ने रवि किशन की चुटकी लेते हुए जनता से कही ये बात, लगने लगे ठहाके
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 22:39 IST