अपडेटेड 19 April 2025 at 19:36 IST

'एक बार फ्री में पिक्चर...', CM योगी ने रवि किशन की चुटकी लेते हुए जनता से कही ये बात, लगने लगे ठहाके

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम योगी ने भाजपा सांसद से कुछ ऐसा कहा कि ठहाके लगने लगे।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi and Ravi Kishan
सीएम योगी ने रवि किशन की फिर ली चुटकी। | Image: Screen Grab/Social Media

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अक्सर गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन के साथ मजाक करते देखा गया है। एक बार फिर से सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद की चुटकी ली, जिसपर सभी हंसने लगे। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं, जब सीएम योगी ने रवि किशन के साथ कुछ मजाक किया है। 

सीएम योगी ने कहा, "रवि किशन यहां पर बहुत समय देते हैं। समय देने के बाद उनको लगता है कि कोई जरूरी काम है तो तत्काल मुंबई से यहां पर समय देने के लिए पहुंचते हैं। वो अक्सर कहते हैं कि फ्री में पिक्चर दिखाएंगे। रवि किशन की पिक्चर पैसा देकर कितने लोगों ने देखी है? उनको (रवि किशन को) कहूंगा, एक बार फ्री में पिक्चर दिखा ही दीजिए।" 

CM योगी ने की रवि किशन के कला की तारीफ

हालांकि, सीएम योगी ने रवि किशन के साथ केवल मजाक ही नहीं किया, बल्कि उनके अभिनय की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "वो एक कलाकार हैं, कलाकार के रूप में कलाकार का सम्मान होना चाहिए। कला का ही कमाल था, 1990 के दशक में दूरदर्शन पर रामायण सीरियल चला था।" यूपी सीएम योगी ने विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि गोरखपुर में आज 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिल रही है, जिसमें से 1 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास हो रहा है और 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, जो लोग विकास नहीं करा सकते, वो जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते हैं। जब उनको मौका मिले तो उन्होंने स्वयं के लिए विकास किया।

इससे पहले भी रवि किशन की टांग खिंचाई

एक दुकान वाले से पूछा कि एक दुकानदार से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने पूछा कि इनमें से कोई व्यक्ति खाने के लिए आया थाथ। दुकानदार ने भाजपा सांसद रवि किशन का नाम लिया। इसपर सीएम योगी ने पूछा कि फ्री में या कुछ पेमेंट किया। इसपर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां मौजूद थे। वो भी सीएम योगी की इस बात को सुनकर हंसने लगे।

Advertisement

वहीं एक अन्य मामले में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामगढ़ ताल के ठीक बगल में रवि किशन ने एक मकान हथिया लिा है। इसपरह जोर से ठहाके लगने लगे। फिर भाजपा सांसद ने जब उन्हें टोका तो सीएम योगी कहते हैं कि पैसे से उन्होंने खरीदा है। इसके बाद सीएम योगी हंसते हुए पूछते है कि आप में से कितने लोग उनके घर में गए हैं। खिलाया क्या आपको कुछ? अगली बार खाने पर बुलाएंगे आपको। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में क्या साथ आने वाले हैं ठाकरे ब्रदर्स? MNS चीफ के प्रस्ताव पर उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा संकेत

 

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 19:36 IST