अपडेटेड 25 March 2025 at 21:28 IST
UP: शादी से पहले प्रेमी संग पति की हत्या की रची साजिश, सुहागरात के दिन ही दिया जहर लेकिन... ओरैया हत्याकांड में खुला बड़ा राज
प्रगति का अपने गांव के ही एक शख्स जिसका नाम अनुराग उर्फ मनोज यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके साथ उसके अवैध संबंध भी थे। प्रगति उसी से शादी करना चाहती थी।
- भारत
- 5 min read

Pragati Gives Poison to Husband in Wedding Night Big Revealed in Auraiya Murder Case: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के सदमे से अभी देश उबर भी नहीं पाया था कि यूपी के ही औरैया जिले से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेरठ में जहां मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर एक ड्रम में भरकर सीमेंट के साथ सेट कर दिया था। वहीं औरैया में नई नवेली दुल्हन प्रगति यादव ने मुस्कान ने से भी ज्यादा खौफनाक कदम उठाया और शादी के 15वें दिन ही अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। इस हत्याकांड को सुनकर हर कोई सदमे में आ गया है। दरअसल प्रगति ने शादी से पहले ही अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बना लिया था और शादी के बाद सुहागरात के दिन ही पति की हत्या की नाकाम कोशिश की लेकिन शादी के 15वें दिन वो अपने मंसूबों में कामयाब रही और पति की सुपारी किलर्स से हत्या करवा दी।
प्रगति ने शादी की पहली रात यानि कि सुहागरात को ही अपने पति को मारने का प्लान बना लिया था। दरअसल प्रगति अपने गांव के ही एक शख्स जिसका नाम अनुराग उर्फ मनोज यादव, उससे प्रेम करती थी और उसके साथ उसके अवैध संबंध भी थे। जब ये बात प्रगति के भाई को पता चली तो उसने अपनी बहन की शादी अपनी बड़ी बहन के देवर दिलीप से जबरन करवा दी। दिलीप प्रगति की दीदी का देवर था। प्रगति की बहन ने संपन्न परिवार देखकर अपनी बहन की शादी के लिए हामी भर दी। वहीं प्रगति इस शादी से नाराज अपने प्रेमी के साथ भागने के इरादे से पति को रास्ते से हटाना चाहती थी और शादी की पहली रात को ही प्रगति ने पति की हत्या की कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रही।
सुहागरात को ही पति के खाने में मिला दिया था 'सल्फास'
शादी से पहले ही प्रगति और उसका प्रेमी अनुराग उसके पति को ठिकाने लगाने का प्लान बना चुके थे। शादी की पहली रात को यानि की सुहागरात को जब प्रगति ने अपने पति को रात का खाना परोसा तो उसमें उसने 'सल्फास' मिला दिया था। सल्फास गेहूं में रखने वाली वो दवा होती है जिसकी वजह से उसमें कीड़े-मकोड़े नहीं लगते हैं। इस दवा के मिलाए जाने के बाद खाने से अजीब से स्मैल आने लगी थी। इस दुर्गंध की वजह से सुहागरात वाली रात को दिलीप ने खाना खाने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से प्रगति की पहली साजिश नाकाम रही। हालांकि वो निराश नहीं हुई और पति को रास्ते से हटाने के लिए किसी और प्लान पर काम करना शुरू कर दिया।
मेरठ की मुस्कान से भी खतरनाक निकली औरैया की प्रगति
शादी की पहली रात को ही पति को ठिकाने लगाने का नाकामयाब प्लान के बाद प्रगति ने प्लान बी तैयार किया। इस प्लान के मुताबिक वो शादी के चौथे दिन अपने मायके चौथ में वापस गई। यहां उसने अपने प्रेमी अनुराग से होटल में मुलाकात की और उसके साथ अवैध संबंध बनाए। थोड़ी देर के बाद दोनों ने मिलकर प्रगति के पति दिलीप की हत्या का प्लान बनाया। इस प्लान के मुताबिक दोनों ने सुपारी किलर्स को एक लाख रुपए एडवांस में दिए ये पैसे प्रगति ने अपनी मुंह दिखाई से इकट्ठा किए थे। बाकी का पैसा काम होने के बाद प्रगति ने अपने जेवर बेचकर देने को कहा था। इस पूरी कहाने में क्रूरता के मामले में औरैया की प्रगति ने मेरठ की मुस्कान रस्तोगी को पीछे छोड़ दिया था।
Advertisement
प्रगति ने ऐसे करवाई पति दिलीप की हत्या
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया प्रगति अपनी इस शादी ने खुश नहीं थी वो अपने प्रेमी अनुराग से शादी करना चाहती थी जो कि उसके घर वालों को पसंद नहीं था। इसके बाद उसकी शादी उसकी बड़ी बहन के देवर दिलीप से जबरन करवा दी गई। अब प्रगति ने ऐसे में दिलीप से खुद को अलग करने और प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर जीवन बिताने का फैसला किया। इसके लिए सबसे पहले उसने अपने पति दिलीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक सुपारी किलर को तलाशा और 2 लाख में दिलीप के कत्ल की साजिश रची गई। प्रगति ने मुंह दिखाई के पैसे से एक लाख रुपए सुपारी किलर्स को एडवांस भेजे और बाकी का पैसा उसने अपने जेवर बेचकर दिया। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव के रहने वाले दिलीप को 19 मार्च के दिन औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने करीब 8 किमी दूर पलिया गांव ले गए। यहां पर उन लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से दिलीप पर हमला किया और बाद में उसके सिर में गोली मार दी। अगले दिन 20 मार्च की रात को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 19:02 IST