अपडेटेड 25 March 2025 at 11:55 IST

UP: शादी के 5वें दिन प्रेमी संग संबंध, 15वें दिन कराई पति की हत्या, मुंह दिखाई के पैसों से दी सुपारी;औरैया में मेरठ जैसा कांड

नई-नवेली दुल्हन प्रगति यादव मेरठ की मुस्‍कान रस्‍तोगी से ज्यादा खतरनाक निकली। शादी के 15वें दिन बाद ही उसने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया।

Follow : Google News Icon  
Wife, Lover Hire Contract Killers to Kill Husband in Auraiya
UP: शादी के 5वें दिन प्रेमी संग संबंध, 15वें दिन कराई पति की हत्या, मुंह दिखाई के पैसों से दी सुपारी;औरैया में मेरठ जैसा कांड | Image: X/Auraiya Police

मेरठ के सौरभ हत्याकांड से पूरा देश सन्न है। यहां सौरभ की पत्‍नी मुस्‍कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में भरकर सिमेंट से चुनाई कर दी। अब मेरठ से करीब 400 KM दूर औरैया में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां नई-नवेली दुल्हन प्रगति यादव मेरठ की मुस्‍कान रस्‍तोगी से ज्यादा खतरनाक निकली। शादी के 15वें दिन बाद ही उसने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया। प्रगति ने 2 लाख रुपए में पति दिलीप के नाम की सुपारी दी। उसने शूटर को एक लाख रुपए एडवांस भी दे दिए। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि शूटर को एडवांस में देने वाले रकम प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले रुपयों से जुटाई थी।

बताया जा रहा है कि प्रगति इस शादी से खुश नहीं थी। उसके गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ अवैध संबंध थे। पुलिस ने प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। प्रगति दिलीप के बड़े भाई की साली है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप 19 मार्च को कन्नौज में हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वापस आते वक्त औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने करीब आठ किमी दूर सहार के पलिया गांव ले गए। वहां धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी। 20 मार्च की रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया।

शादी के 5 दिन बाद आई मायके, होटल में बनाया प्रेमी संग शारीरिक संबंध और...

पूछताछ में अनुराग ने बताया कि उसका प्रगति के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके भाई को इसकी जानकारी होने के बाद उसकी शादी जबरन प्रगति के जीजा संदीप के भाई दिलीप के साथ पांच मार्च को करा दी। इसके बाद दोनों की बीच बातचीत बंद हो गई। 10 मार्च को चौथी के बाद प्रगति मायके पहुंची। वहां प्रेमी से उसकी बात होने लगी। 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले। दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। बाद में प्रगति अपनी ससुराल पहुंच गई।

Advertisement

इधर अनुराग सुपारी किलर की तलाश में था। इसी बीच उसकी मुलाकात हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर से हुई। रामजी नागर ने हत्या की लिए दो लाख रुपए की डिमांड रखी। बताया जा रहा है कि प्रगति को मुंह दिखाई व अन्य रस्मों में जो रुपये मिले थे, उसी से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई थी। कुल दो लाख रुपये शूटर को दिए थे। पहले प्रगति ने अनुराग को पैसे दिए, फिर अनुराग ने शूटर को दिए। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को धर दबोचा है।

खेत में मिली थी दिलीप की लाश  

Advertisement

19 मार्च को औरैया के सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। उसे गोली मारी गई थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। भाई संदीप की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में हाइड्रा का पीछा करते तीन युवक दिखे। वही बाद में उसको साथ ले जाते दिखे। सोमवार को पुलिस ने सुपारी किलर रामजी नागर और दिलीप की पत्नी के प्रेमी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया। दोनों ही औरैया के रहने वाले हैं।

पुलिस ने क्या कहा

एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिलीप को गोली किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लव एंगल सामने आया है। पत्नी शादी से नाखुश थी। प्रेमी से दूरी होने पर उसने ही हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने साजिश की बात पूछताछ में कबूल कर ली है।

मेरठ की मुस्‍कान और साहिल जैसी थी प्‍लानिंग

पुलिस ने रामजी नागर को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ हुई तो वह सारे राज उगलने लगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रगति यादव और अनुराग बीते 4 सालों से प्रेम संबंध में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने दूसरी जगह करा दी। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले परिजनों का कहना है कि प्रगति की प्लानिंग थी कि दिलीप पैसे वाला है। इसलिए शादी कर ली जाए और फिर उसे मारकर उसकी संपत्ति पर ही अनुराग के साथ ऐश करेगी। यह पूरा प्लान मेरठ के मुस्कान और साहिल जैसा था। प्रगति ने पूछताछ में भी बताया है कि उसकी शादी 5 मार्च को जबरन ही दिलीप से कराई गई थी, लेकिन वह अनुराग को भूल नहीं पा रही थी। उससे लगातार संपर्क में भी थी और अंत में उसके साथ मिलकर पति के कत्ल की ही साजिश रच डाली।

इसे भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मंदिर में साहिल से शादी, कई दिनों तक पहाड़ों में मनाया हनीमून, क्या प्रेग्नेंट है मुस्‍कान? सच आया सामने

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 11:55 IST