अपडेटेड 14 April 2024 at 11:29 IST
UP Board Result Updates: लाखों स्टूडेंट्स की बढ़ी धड़कनें… इस दिन तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट
उम्मीद लगाई जा रही है कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है।
- भारत
- 2 min read

UP Board Result Date News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड का रिजल्ट ( UP Board Result Kab Aayega ) कभी भी घोषित किया जा सकता है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म हो गई थीं और कॉपी चेक करने का काम भी 31 मार्च तक ही पूरा कर लिया गया था इसलिए अब कुछ ही दिनों में रिजल्ट घोषणा किया जा सकता है।
55 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिए हैं एग्जाम
वहीं सभी छात्रों को अपने-अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें इस साल बोर्ड से 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम्स दिए हैं। नतीजे इन आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे। जहां छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
रोल नंबर और पासवर्ड से चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और कैपचा दर्ज का रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे इसके लिए नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है। यह स्टेप्स फोलो करके छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Advertisement
स्टेप बाय स्टेप देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
Step: 1
यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
Step: 2
फिर होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
Advertisement
Step: 3
यहां आपको 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक को ओपन करने का आप्शन मिलेगा।
Step: 4
अब उसपर क्लिक करके अपना रोल नंबर और स्कियोरटी कोड यानी पासवर्ड डालना होगा।
Step: 5
बस फिर आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी। जिसके बाद आप इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
दिव्यकांत शुक्ला जारी करेंगे रिजल्ट की तारीख
रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट की तारीख उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कार्यवाहक सचिव दिव्यकांत शुक्ला जारी करेंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 April 2024 at 11:06 IST