अपडेटेड 7 January 2026 at 19:22 IST
UP Assistant Professor Exam Cancel: यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा रद्द; CM योगी ने बताया क्यों लिया फैसला
UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के युवाओं और अभ्यर्थियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का आदेश जारी किया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सकें।
- भारत
- 2 min read

UP Assistant Professor Exam Cancel: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के युवाओं और अभ्यर्थियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। CM योगी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया है। यह आदेश इसलिए दिया गया है ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का आदेश देते हुए सरकार परीक्षा की नई तारीख जल्द आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद राज्य के हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है। योगी आदित्यनाथ ने कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं और सभी चयन प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाए रखा जाएगा।
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं- CM योगी
यूपी सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को निरस्त करने का आदेश देते हुए सरकार ने कहा 'उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग जल्द से जल्द निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से नई परीक्षा आयोजित कराए। मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं।'
सभी भर्तियों और चयन प्रक्रियाओं में हो पारदर्शिता-CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,'सरकार सभी भर्तियों, चयन प्रक्रियाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सूचितापूर्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' सरकार बहुत जल्द परीक्षा की तारीख घोषित करेगी।
Advertisement
परीक्षा में धांधली को लेकर थाने में मामला दर्ज
एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि परीक्षा में सॉल्वर गैंग, अवैध धन वसूली और प्रश्नपत्र लीक जैसे गंभीर अनियमितताएं हुई थीं। इस मामले में अभी तक एसटीएफ (STF) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में राजधानी लखनऊ में केस भी दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा में धांधली के बाद सरकार ने निरस्त कर दिया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 19:22 IST