अपडेटेड 7 January 2026 at 18:49 IST

Exclusive: हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ब्रांड थे, अब ठाकरे कोई ब्रांड नहीं है, इन्होंने उनके विचारों को कुचला- CM फडणवीस की दो टूक

रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive इंटरव्यू् के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि अब ठाकरे कोई ब्रांड नहीं हैं।

Follow : Google News Icon  
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis in conversation with Arnab Goswami
'अब कोई ठाकरे ब्रांड नहीं है'-CM फडणवीस | Image: RBHARAT

रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive Interview में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने BMC चुनाव समेत महाराष्ट्र और देश के कई अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान अर्नब गोस्वामी ने देवेंद्र फडणवीस से उद्धव ठाकरे के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा 'अब ठाकरे कोई ब्रांड नहीं है।'

मुंबई में होने वाले BMC चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कई सवाल पूछे गए। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच गठबंधन को लेकर CM फडणवीस ने कहा कि मैं भविष्यवाणी करता हूं कि चुनाव में उद्धव को लाभ तो होगा लेकिन राज ठाकरे को नुकसान होगा, वो परिणाम के बाद सबसे बड़े लूजर बनेंगे।

अब कोई ठाकरे ब्रांड नहीं है-देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब रिपब्लिक एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Republic Media Network Editor-in-Chief Arnab Goswami) ने सवाल किया कि ब्रांड ठाकरे गठबंधन को आप कैसे देखते हैं? जवाब देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'अब ठाकरे कोई ब्रांड नहीं है। ब्रांड एक ही था और उस ब्रांड का नाम है हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे। अब कोई ब्रांड नहीं बचा है। इन्होंने उनके (बालासाहेब ठाकरे) विचार और राजनीति को एकदम खत्म कर दिया है। उसको कुचल दिया है। इसलिए अब कोई ठाकरे ब्रांड नहीं है।' उन्होंने आगे कहा 'जन्म से संपत्ति मिलती है, विचारों की विरासत नहीं मिलती। इन्हें विचारों की विरासत नहीं मिली है।'

चुनाव में राज ठाकरे सबसे बड़े लूजर बनेंगे-फडणवीस

एक सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'अब इसके पास वोट नहीं बचे हैं। जहां तक राज ठाकरे का सवाल है, बहुत स्पष्ट शब्दों में कहता हूं कि इस चुनाव के बाद देख लीजिए इस गठबंधन में राज ठाकरे सबसे बड़े लूजर बनाने वाले हैं। इस गठबंधन में उद्धव जी को फायदा मिलेगा, लेकिन राज ठाकरे को नहीं मिलेगा। यह भविष्यवाणी कर रहा हूं और चुनाव के बाद देख लीजिएगा।'

Advertisement

ये भी पढ़ें: Exclusive: 'उद्धव ठाकरे का विश्वासघात मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा शॉक, मेरी गलती थी कि...', बोले CM देवेंद्र फडणवीस
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 18:10 IST