अपडेटेड 7 January 2026 at 15:43 IST
Exclusive: 'उद्धव ठाकरे का विश्वासघात मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा शॉक, मेरी गलती थी कि...', बोले CM देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे का 'पीठ में छुरा घोंपना' उनके लिए एक बड़ा झटका था।
- भारत
- 2 min read

रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive Interview में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान आए उतार चढ़ाव पर बातचीत की। उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि जिस समय उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ विश्वासघात किया, वह मेरे लिए बहुत बड़ा शॉक था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Republic Media Network Editor-in-Chief Arnab Goswami) के साथ Exclusive बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे के धोखे को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका बताया, साथ ही अजीत पवार, एकनाथ शिंदे और महायुति गठबंधन के भविष्य से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए।
उद्धव का पीठ में छुरा घोंपना एक झटका था-फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उद्धव का पीठ में छुरा घोंपना मेरे लिए एक झटका था। उद्धव का हमारा भरोसा तोड़ना मेरे लिए एक सबक था। उद्धव और शरद पवार पर भरोसा करना मेरी रणनीतिक गलती थी। उन्होंने मुझे फंसाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने माना कि इस घटना ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया है।
अजीत पवार को लेकर फडणवीस ने कही बड़ी बात
एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने उनसे गठबंधन में अजीत पवार की भूमिका के बारे में पूछा। उन्होंने सीधे सवाल किया कि "क्या अजीत पवार महायुति में हैं या बाहर?" फडणवीस ने इसके जवाब में कहा, "मुंबई में अजीत पवार के पास कोई असली ताकत नहीं है। स्थानीय चुनावों में समीकरणों और चल रही बातों को ज्यादा समझने की जरूरत नहीं है। अर्नब ने अजीत पवार को "महायुति में वैचारिक रूप से पूरी तरह से मिसफिट" बताया, इस बात पर फडणवीस ने कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन बरकरार है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 15:43 IST