अपडेटेड 28 January 2025 at 13:25 IST
UP: हरदोई में सड़क हादसे में सेना के जवान और उसके दो वर्षीय पुत्र की मौत, पत्नी घायल
UP News: हरदोई जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान तथा उसके दो वर्ष के पुत्र की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
- भारत
- 1 min read

dead | Image:
PTI
UP News: हरदोई जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान तथा उसके दो वर्ष के पुत्र की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हरदोई पूर्व के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहे के पास सोमवार की रात ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में रायबरेली के आंबेडकर नगर निवासी स्कार्पियो सवार राजा सिंह (34) और उनके पुत्र लक्ष्य प्रताप सिंह की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी रिशु सिंह (32) गंभीर रूप से घायल हो गई। रिशु को कछौना सीएससी पर भर्ती कराया गया है। वह पुलिस में सिपाही है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 13:25 IST