अपडेटेड 24 February 2025 at 19:16 IST

UP: कौशांबी में बस पलटने से 19 तीर्थयात्री घायल

UP NEWS: कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में सोमवार को एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार मध्यप्रदेश के 19 तीर्थयात्री घायल हो गये।

Follow : Google News Icon  
Bus accident
Bus accident | Image: X

UP NEWS: कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में सोमवार को एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार मध्यप्रदेश के 19 तीर्थयात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश के सागर और दमोह जिलों के श्रद्धालु एक बस से अयोध्या से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आए थे और चित्रकूट जा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार कड़ा धाम क्षेत्र में लेहदरी गांव के पास सम्भवत: चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूत्रों का कहना है कि इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए। उन्हें कड़ा धाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उनमें से 12 को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: UP: क्या है काला नमक चावल? जिसकी चर्चा CM योगी ने विधानसभा में की

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 19:16 IST