अपडेटेड 24 February 2025 at 16:54 IST

UP: क्या है काला नमक चावल? जिसकी चर्चा CM योगी ने विधानसभा में की, कहा- इसे आप अकेले खा जाते हैं शिवपाल जी को नहीं खिलाते

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा कि काला नमक चावल आप अकेले खा जाते हैं शिवपाल जी को नहीं खिलाते?

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath | Image: VIDEO GRAB

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा कि काला नमक चावल आप अकेले खा जाते हैं शिवपाल जी को नहीं खिलाते?

काला नमक चावल पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा काला नमक चावल के बारे में कहते हैं कि भगवान बुद्ध का प्रसाद है। भगवान बुद्ध के समय इसकी उत्पत्ति हुई और भगवान बुद्ध के समय से चावल बहुत अच्छी उसकी खुशबू है। वह अलग विषय आप अकेले खा जाते हैं, शिवपाल जी को नहीं खिलते, कभी खिला दीजिए उनको भी। मैं चाहूंगा आपके द्वारा ले गए चावल जरूर हम स्वाद लेंगे। मैं अकेले नहीं खाऊंगा, मैं खन्ना जी को भी खिलाऊंगा लेकिन यह क्या खन्ना जी के अनुसार डाइट लेकर आएंगे।

'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' ने उत्तर प्रदेश को पहचान दी- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' ने उत्तर प्रदेश को एक पहचान दी है। देश के अंदर परंपरागत उत्पाद को कैसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए, उसको ब्रांड के रूप में, देश से और दुनिया के अंदर चर्चा होती है तो 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना की उत्तर प्रदेश की होती है। इसने उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट को बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश आज के दिन पर लगभग सवा दो से ढाई लाख करोड़ रुपए के प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट कर रहा है। आपने सिद्धार्थनगर की जो बात कही है कि कला नमक चावल के लिए इतना पैसा लिया गया उसमें इतनी सब्सिडी सरकार से मिली, वह यह घटना नहीं है। यह मामला खेसरा ब्लॉक का है एक एफपीसी है, यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन है और इसमें बड़ा फैसिलिटेशन सेंटर चलाने के लिए एक समूह को पैसा दिया गया है

Advertisement

काला नमक चावल को पहचान हमारी सरकार ने दी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक किसान उत्पादक संगठन है और किसान उत्पादक संगठन को यह पैसा दिया गया जिससे काला नमक चावल की वह ब्रांडिंग कर सकें, उसको प्रमोट कर सकें और किसानों को साथ जोड़कर के फिर उसके एक्सपोर्ट के लिए एक केंद्र बना सकें। वह कार्य करेगा, थोड़ा धैर्य रखिए। आप चिंता मत करिए सब होगा, कुछ तो हुआ है। आप इतने वरिष्ठ हैं, अब तक आपको काला नमक चावल की याद नहीं आई, खाते जिंदगी भर रहे लेकिन काला नमक चावल को पहचान हमारी सरकार ने दी।

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि हर जनपद में बड़ा फैसिलिटेशन सेंटर देकर के उसको टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने उसको एक्सपोर्ट के लिए किस प्रकार के प्रोडक्ट चाहिए उस उद्देश्य से केंद्र बनाया गया है और उसे पर कार्य करना प्रारंभ किया है। वह कार्य भी करेगा। आप निश्चिंत रहिए हम इसको आगे बढ़ाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: 27 साल तक पसीना बहाया तो दिल्ली में खिला कमल... बड़े मौके पर जुटा NDA कुनबा, सहयोगियों के साथ खड़े होकर PM मोदी ने दिखाई ताकत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 16:54 IST