अपडेटेड 19 July 2024 at 08:18 IST

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 की मौत

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

Follow : Google News Icon  
Lucknow-Agra Expressway Road Accident
Lucknow-Agra Expressway Road Accident | Image: PTI/representative

Unnao Road Accident: उत्तर-प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्कॉर्पियो चालक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक,दिल्ली से अयोध्या जा रही एक काली रंग की स्कॉर्पियो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो दो लोगों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों में चार अयोध्या के रहने वाले थे तो एक बस्ती जिला का रहने वाला था।

स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर

हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। स्कॉर्पियो की रफ्तार भी काफी तेज थी। ट्रक में जोरदार टक्कर मारने के बाद स्कोर्पियो डिवाइडर से टकारकर पलट गई। लोगों की चिख पुकार सुन बारिश के बीच स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद की। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा गाड़ी की हालत को देखकर लगाया जा सकता है। स्कॉर्पियो का अलग हिंसा बूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।

हादसे के समय पीछे की सीट पर था चालक 

स्कॉर्पियो सवार सभी लोग आगर घुमकर लौट रहे थे। वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।  पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के समय चालक पीछे की सीट पर बैठा और गाड़ी कोई और चला रहा थी। स्कॉर्पियो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे इलाज के लिए कानुपर रेफर कर दिया गया है।

Advertisement

एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा

बता दें कि इसी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 8 दिन पहले भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां एक डबल टैकर सब दुध के  के टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी। बस बिहार से चलकर दिल्ली जा रहे थी। एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा हादसा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। 
 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-अमेरिका की एयर इंडिया फ्लाइट ने रूस में की इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 08:18 IST