Published 13:17 IST, September 9th 2024
गौतमबुद्ध नगर जिले में दो दर्दनाक हादसे, निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो मजदूरों की मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में निर्माणाधीन इमारतों से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में निर्माणाधीन इमारतों से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली घटना रविवार को सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 की है जहां एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय एक श्रमिक नीचे जा गिरा।
उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान निरंजन (40) के रूप में हुई है।
दूसरी घटना, रविवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है जहां एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय राजस्थान के झुंझुनू जिले का निवासी दिनेश (40) नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:17 IST, September 9th 2024