अपडेटेड 16 May 2025 at 13:16 IST

UP News: मर्दों ने बस इस्‍तेमाल किया...प्‍यार में धोखा मिला तो लेस्बियन बन गईं दो सहेलियां; मंदिर में सबके सामने की...

यूपी के बदायूं में दो सहेलियों की अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। दोनों के एक दूसरे का जीवनभर साथ देने के लिए लेस्बियन बन गईं ।

Follow : Google News Icon  
Two Girl Marriage Each other
प्‍यार में धोखा मिला तो लेस्बियन बन गईं दो सहेलियां | Image: Social Media

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई एक अनोखी शादी की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। कचहरी परिसर का शिव मंदिर इस शादी का गवाह बना। अपने-अपने पति से धोखा खाने के बाद दो सहेलियों ने आपस में शादी रचा ली। पहले एक दूसरे के गले में माला डाला फिर मांग में सिंदूर भरकर एक दूसरे के साथ जीन-मरने की कसमें खाई। कचहरी परिसर में मौजूद लोग भी शादी के गवाह बने। अब पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है। वहीं, अब दोनों ने अपनी आगे कि प्लानिंग के बारे में बताया है।

यूपी के बदायूं में दो सहेलियों की अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। पतियों से धोखा खाई ये सहेलियां आपस में ही शादी करने का बड़ा फैसला कर ली और फिर दोनों ने बदायूं के कचहरी परिसर स्थित शिव मंदिर में सात फेरे ले लिए। दोनों ने कहा कि अब हमने तय किया है कि एक दूसरे के साथ  पति-पत्नी बनकर जीवनभर साथ निभाएंगे। इसमें एक युवती अलापुर थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की रहने वाली है।

पहली मुलाकात में ही बना गया खास

जानकारी के मुताबिक, दोनों सहेलियों की मुलाकात तीन महीने पहले इसी कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के चेंबर में हुई थी। दोनों अपने-अपने पति की प्रताड़ना समस्या को लेकर अधिवक्ता के पास पहुंची। पहली मुलाकात में ही दोनों की दोस्ती हो गई। फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही प्यार में बदला गया और फिर रिश्ते ने शादी का रूप ले लिया। इनमें से जो युवती पति बनी है, उसका नाम प्यार से गोलू (कालपनिका नाम) रखा गया है, जबकि पत्नी बनी युवती को विभा (कालपनिक नाम) नाम दिया गया है।

पुरुषों की प्रताड़ना से परेशान थी सहेलियां

दोनों सहेलियों ने बताया कि पुरुषों ने बस उनका इस्तेमाल किया और छोड़ दिया। इससे वो आहत में आ गया और उन्होंने एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला लिया। जानकारी के मुताबिक, गोलू पहले पश्चिमी दिल्ली में बेबी केयर का काम करती थी जबकि विभा देहरादून की एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी कर चुकी है। शादी के बाद दोनों बदायूं में है और भविष्य की जिम्मेदारियां मिलकर निभाने को तैयार हैं।

Advertisement

वकील ने बताई पूरी कहानी

दोनों की शादी कराने वाले वकील दिवाकर वर्मा ने बताया कि युवतियां उनके चेंबर में आईं और अपनी मर्जी से शादी की इच्छा जताई। फिर इस पर कानूनी सहमति के लिए एग्रीमेंट तैयार कराया गया, जिस पर दोनों ने दस्तखत किए। इसके बाद शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह की रस्में पूरी कर ली गईं।  दोनों का कहना है कि उन्होंने परिवारवालों को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। अब अगर परिवार साथ देता है तो ठीक, नहीं तो हम-एक दूसरे के साथ ही जीवन काट लेंगे। 
 

यह भी पढ़ें: 'पहले गहने लाकर दो', मां की चिता पर लेटा कलयुगी बेटा, फिर...

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 13:16 IST