अपडेटेड 29 December 2025 at 14:35 IST

UP Accident Video: बोलेरो से टकराया ट्रक, फिर गाड़ी पर ऐसे पलटा कि देखने वाले के रोंगटे हो जाएंगे खड़े; काटकर निकालना पड़ा ड्राइवर का शव

यूपी से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक बोलेरो गाड़ी पर पलट गया। हादसे की चपेट में आए बोलेरो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Hay-Laden Truck Overturns on Nainital Road, Bolero Driver Crushed to Death | Shocking CCTV Video
Hay-Laden Truck Overturns on Nainital Road, Bolero Driver Crushed to Death | Shocking CCTV Video | Image: X

UP: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक भारी ट्रक बोलेरो गाड़ी पर पलट गया। हादसे की चपेट में आए बोलेरो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

यह घटना रविवार की बताई जा रही है, जो कि दिल्ली-नैनीताल हाईवे-87 पर पहाड़ी गेट चौराहे के नजदीक हुई। पहाड़ी गेट के पास एक भूसे से लदा ट्रक गुजर रहा था। वहीं बोलेरो ट्रक के आगे चल रही थी। सीधी जा रही ट्रक को रास्ता देने की बजाय बोलेरो ड्राइवर जल्दबाजी में दिखा। उसने ट्रक से पहले अपनी गाड़ी निकालनी चाही।

बोलेरो गाड़ी पर पलट गया ट्रक

पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने ये देख ब्रेक लगाने की कोशिश की। बोलरो को बचाने के लिए ट्रक रुका भी, मगर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हैरानी की बात ये रही कि ट्रक उसी बोलेरो गाड़ी पर जा पलटा और बोलेरो गाड़ी पूरी तरह पिचक गई।

दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत

यह हादसा इतना भयंकर रहा कि बोलेरो ड्राइवर की मौके पर जान चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो दबने से ड्राइवर का सिर चपटा हो गया और रीढ़ की हड्डी के कई टुकड़े हो गए।

Advertisement

शव निकालने के लिए काटनी पड़ी गाड़ी

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। क्रेन और बुलडोजर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में ड्राइवर का शव इतनी बुरी तरह फंस गया था कि गाड़ी का दरवाजा काटकर निकालना पड़ा।

अस्पताल से ट्रक चालक फरार

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से करीब आधे घंटे बाद वो फरार हो गया। पुलिस अब चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

मामले की जांच के आदेश

दूसरी ओर इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवे पर लगभग 3 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने जाम की समस्या हल करने के लिए रूट डायवर्ट किया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: Unnao Rape Case: ‘ये जीत नहीं, बस पीड़िता को सांस लेना का मौका मिला है’

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 14:28 IST