अपडेटेड July 11th 2024, 18:21 IST
Unnao Bus Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। हादसे के वक्त डबल डेकर बस में 60 लोग सवार थे। इस मामले में ड्राइवर और बस मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जाता है। इस हादसे के बाद अब यूपी परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह भी एक्टिव हो गए हैं। परिहवन मंत्री गुरुवार को खुद ही बसों की चेकिंग करने निकल पड़े।
यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को अचानक सड़क पर उतरकर बसों की चेकिंग शुरू करदी। बसों की चेकिंग करते हुए कागज मांगते हुए उनका वीडियो भी सामने आया है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग की टीम के साथ मिलकर यह अधियान चलाया। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई। दयाशंकर ने नंबर छुपाकर रखने पर गाड़ी को सीज करने का निर्देश दिया और रोंग साइज से आ रही बसों पर भी कार्रवाई की गई।
इस हादसे में दिलशाद ने अपने परिवार के 6 लोगों की खोया है। दिलशाद ने बताया, 'बिहार के शिवहर से बस चली थी। मैं सो रहा था कि अचानक चीख पुकार मच गई। मेरे परिवार के आठ लोग बस में सवार थे। उनमें से छह की मौत हो गयी है। चालक पूरे रास्ते बहुत तेज रफ्तार से बस चलाता रहा। दूध के टैंकर से टक्कर होने के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी। काफी देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर लोगों को निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया।'
बुधवार को हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया है। हादसे में मरने वाले 18 लोगों में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। जिसमें 10 लोगों की पहचान बुधवार को ही करली गई थी। बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर दोनों पलट गए।
पब्लिश्ड July 11th 2024, 18:21 IST