अपडेटेड 7 October 2024 at 12:07 IST
रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर डाला मिट्टी का ढेर, लोको पायलट ने तुरंत मारे ब्रेक... टला बड़ा हादसा
रविवार देर शाम एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था। इस दौरान वह अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर डंपर लेकर भाग गया।
- भारत
- 3 min read

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। इस बार रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ मिला। इसके बाद लोको पायलट ने फौरन ब्रेक लगाए और पैसेंजर ट्रेन रोक दी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए ले जाए जा रहे ट्रक से बालू गिरने की वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह ढक गया था। डंपर चालक ट्रैक पर ही मिट्टी डालकर भाग गया।
गुजर रही थीं रायबरेली रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन, तभी...
पूरा मामला खीरों थाना क्षेत्र में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां रविवार (7 अक्टूबर) को रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। इस दौरान यहां से रायबरेली रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी। जैसे ही लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़ी तो उसने ट्रेन रोक दी।
खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी। इसे हटवा दिया गया है। मिट्टी हटने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन जारी है।
Advertisement
ट्रैक पर बालू डालकर फरार हुआ डंपर चालक
वहीं, मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है। रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रविवार देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था। इस दौरान वह अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया।
लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
जब थोड़ी देर बाद रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन वहां पहुंची, तो लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी। उसने इस दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। कुछ दूरी पर स्टेशन होने की वजह से ट्रेन की रफ्तार कम थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। वहीं, सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
Advertisement
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें रेलवे ट्रैक पर अजब-गजब चीजें पड़ी नजर आईं। इसे एक बड़ी साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था। इसके अलावा झांसी में टूटी पटरियों पर केरल एक्सप्रेस दौड़ गई थी। जब ड्राइवर की नजर ट्रैक पर पड़ी तो तुरंत ब्रेक लगाए, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 12:07 IST