अपडेटेड 22 September 2024 at 16:59 IST
'ट्रैक पर रखा था पत्थर, गाड़ी टकराई भी लेकिन...', कानपुर से पहले प्रयागराज में ट्रेन डिरेल की साजिश
शुक्रवार की देर रात को डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी इसी दौरान ट्रैक पर रखा भारी पत्थर मालगाड़ी से टकरा गया, वो तो किस्मत अच्छी थी कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई।
- भारत
- 3 min read

देश में इस समय अराजक तत्व रेलवे को अपना निशाना बनाने में लगे हैं। शनिवार की रात को एक बार फिर कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर पाया गया। अभी ये खबर पूरी तरह से फैली भी नहीं थी कि एक और खबर सामने आई। प्रयागराज में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई है। कानपुर से पहले प्रयागराज में भी रेलवे ट्रैक पर रखा गया था पत्थर। प्रयागराज की डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी आने से पहले ट्रैक पर पत्थर रखा गया था, और ये पत्थर ट्रेन से टकराया भी लेकिन किस्मत अच्छी रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई।
शुक्रवार की देर रात को डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी इसी दौरान ट्रैक पर रखा भारी पत्थर मालगाड़ी से टकरा गया, वो तो किस्मत अच्छी थी कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई। प्रयागराज से लगभग 50 किमी की दूरी पर कौशांबी से मिर्जापुर जाने वाली डीएफसी रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर पाया गया। जब मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने इस बात की पड़ताल की तो उसी जगह ट्रैक पर रगड़ के निशान भी दिखे। ट्रेन के पत्थर से टकराने की वजह से लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और विभाग को इस बात की जानकारी दी। रेलवे ट्रैक के किलोमीटर संख्या 271/42 के पास ये घटना हुई थी। अब आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर में भी हुई थी ट्रेन डिरेल की साजिश
वहीं शनिवार की रात को कानपुर में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर LPG सिलिंडर पाया गया। मामला कानपुर देहात का है जहां रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश कानपुर में दिखाई दी। अगर ट्रेन इस सिलिंडर से टकराई होती तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसके पहले भी बीते कुछ दिनों पहले कानपुर में ऐसी साजिश का खुलासा हुआ था जब कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए LPG सिलेंडर रखा गया था। इसके अलावा पटरी के पास ही बारूद और पेट्रोल भी बरामद किया गया था।

Advertisement
रेलवे ट्रैक पर मिला छोटा LPG सिलिंडर
रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलिंडर मिला था। यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली ही थी कि लोको पायलट ने उससे पहले ही मालगाड़ी को रोक दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है, वो कानपुर देहात जिले में पड़ता है।
ऐसे टला हादसा
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। सुबह 5:55 के करीब सिलिंडर दिखने पर लोको पायलट ने समय से ब्रेक लगाया, जिससे हादसा टल गया। सिलिंडर छोटे साइज में 5 किलोग्राम का था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 16:56 IST