अपडेटेड 22 September 2024 at 15:52 IST
49 एनकाउंटर, 7015 गिरफ्तारी, हथियारों की बरामदगी...साढ़े सात सालों में खूब 'गरजी' CM योगी की STF
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसे हुए हैं।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi 7.5 Years Of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसे हुए हैं। हालत ऐसे हैं कि अपराधी या तो अपराध छोड़ चुका है या जेल के अंदर है। इसी के तहत यूपी STF ने खूंखार अपराधियों, नशे के सौदागरों, हथियारों के तस्करों, परीक्षा माफिया और साइबर अपराधियों के खिलाफ तोबड़तोड़ कार्रवाई की है।
यूपी एसटीएफ ने पिछले साढ़े सात सालों में 7015 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 49 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं भारी मात्रा में अवैध हथियार, नशीला पदार्थ, जानवरों के खाल और हड्डियां भी बरामद की हैं। इसके इतर एसटीएफ ने अपनी सूझबूझ से करीब 560 घटनाओं को होने से पहले ही रोक दिया।
49 अपराधियों का एनकाउंटर
- एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पिछले साढ़े सात वर्षों में कुल 7,015 इनामी अपराधी गिरफ्तार
- 49 अपराधियों का एनकाउंटर।
- 559 से अधिक अपराधिक घटनाओं को घटित होने से पहले रोका गया।
- 3970 संगठित अपराधियों को अरेस्ट किया गया।
पेपर लीक गैंग की तोड़ दी कमर
Advertisement
- पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने एवं जड़ से खत्म करने के लिए 193 गिरोहों के 926 सरगना और साल्वरों के खिलाफ कार्रवाई की।
- साइबर अपराधों में लिप्त 379 साइबर अपराधियों को भी दबोचा गया।
- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर 189 अपराधियों की गिरफ्तारी।
- 2080 अवैध शस्त्र और 8229 अवैध कारतूस बरामद किये गये हैं।
- पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से शराब की तस्करी करने वाले 523 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 80579 पेटी शराब, 330866 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिंट और 7560 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गयी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 15:52 IST