sb.scorecardresearch

Published 16:55 IST, August 24th 2024

Train Accident: रेलवे के खिलाफ कौन रच रहा साजिश? कानपुर में पत्थर, अब ट्रेन के इंजन में घुसी लकड़ी

UP News: फर्रुखाबाद में बड़ा रेल हादसा टल गया है। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे लकड़ी का टुकड़ा आ गया था, जिसके बाद ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
kanpur train accident
kanpur train accident | Image: ANI

UP News: फर्रुखाबाद में बड़ा रेल हादसा टल गया है। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे लकड़ी का टुकड़ा आ गया था, जिसके बाद ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा।

आपको बता दें कि इससे पहले कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे बोल्डर से टकरा गई थी, जिसके कारण ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि रेलवे के खिलाफ कौन साजिश रच रहा है।

फर्रुखाबाद में ट्रैक पर लकड़ी

आज लगभग 00:05 बजे कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05389 (कायमगंज से फर्रुखाबाद) कासगंज-समसाबाद के बीच 160/18-17 किमी पर ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रखे गए एक लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। इस दौरान लकड़ी का टुकड़ा ट्रेन के इंजन में बुरी तरह फंस गया था, जिसे बाद में इंजीनियरिंग स्टाफ ने निकाला।

बोल्डर से टकराई थी साबरमती एक्सप्रेस

इससे पहले 16 अगस्त की रात को साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर मौजूद बोल्डर से टकरा गई थी। जांच में सामने आया था कि बंधे होने की वजह से बोल्डर 16 जगह पर इंजन से टकराया था। बोल्डर टकराने से कैटिल गार्ड के साथ-साथ ट्रैक्शन मोटर के दो बोल्ट भी टूट गए थे, जिसके कारण ये हादसा हुआ था।

अश्विणी वैष्णव ने एक्स पर ट्वीट कर कहा था- ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। वहीं वाराणसी से अहमदाबाद जा रहे यात्रियों के लिए ट्रेन की व्यवस्था भी गई है।’

वहीं, रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया था कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस घटना में शरारती या असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की जांच कर रही हैं, क्योंकि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकरा गया। ट्रेन के 16वें डिब्बे के पास हमें एक संदिग्ध वस्तु मिली है। इंजन के 'कैटल गार्ड' को पहुंचे नुकसान को देखकर ऐसा लगता है कि इंजन इसी संदिग्ध वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। हमने साक्ष्य सुरक्षित रखे हैं। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों इस पर काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: बीजेपी ने क्यों की चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग? लिखा है इलेक्शन कमीशन को पत्र

Updated 16:55 IST, August 24th 2024