Published 16:48 IST, August 24th 2024
Haryana Election: बीजेपी ने क्यों की चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग? लिखा है इलेक्शन कमीशन को पत्र
Haryana News: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा और कहा कि मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।
Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है। एक अक्टूबर को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने मांग उठाई है कि हरियाणा में मतदान एक अक्टूबर के बाद होना चाहिए। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने इस मांग को चुनाव आयोग को सामने उठाया है।
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा और कहा कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि छुट्टियों की वजह से वोटिंग प्रतिशत पर फर्क पड़ सकता है। अपने पत्र में मोहन लाल ने कहा, '28 और 29 को सितंबर छुट्टी है, क्योंकि शनिवार और रविवार पड़ रहा है। 1 अक्टूबर को चुनाव के चलते छुट्टी है और दो अक्टूबर को गांधी जयंती को छुट्टी है, जबकि 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। इन छुट्टियों की वजह से वोटिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ सकता है।' उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चुनाव कुछ दिन बाद कराए जाएं।
Haryana Chunav 2024 कार्यक्रम
- अधिसूचना: 5 सितंबर (गुरुवार)
- नामांकन की आखिरी तारीख: 12 सितंबर (गुरुवार)
- नामांकन की जांच की तारीख: 13 सितंबर (शुक्रवार)
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख: 16 सितंबर (सोमवार)
- मतदान की तारीख: 1 अक्टूबर (मंगलवार)
- मतों की गिनती: 4 अक्टूबर (शुक्रवार)
पिछली बार 21 अक्टूबर हुए थे चुनाव
पिछली बार 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर 2019 को चुनाव हुए थे, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को हुई थी। 27 सितंबर को चुनाव आयोग ने नोटिफेशन जारी किया था। सत्ताधारी बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10, हरियाणा लोकहित पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में एक-एक सीट आई। 7 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। बहुमत नहीं मिलने पर बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
Updated 16:48 IST, August 24th 2024