अपडेटेड 11 February 2025 at 08:38 IST
महाकुंभ के लिए Traffic Advisory जारी, माघ पूर्णिमा स्नान पर उमड़ेगा जन सैलाब; प्रयागराज जाने से पहले जरूर पढ़ लें
MahaKumbh Traffic Advisory
- भारत
- 2 min read

MahaKumbh Traffic Advisory: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा स्नान को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत 10 फरवरी से 13 फरवरी तक यातायात इसी तरह से चलेगा। वहीं, भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 जिलों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग की विस्तृत जानकारी दी गई है। 12 फरवरी को सुबह 4 बजे से मेला क्षेत्र को No Vehicle Zone घोषित किया गया है, जिसमें सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट मिलेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह खास यातायात व्यवस्था लागू की गई है।
12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान पर यातायात एडवाइजरी
• सुचारू रूप से स्नान संपन्न कराने हेतु 11/2/2025 को सुबह 4:00 बजे से सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरे मेला क्षेत्र को No Vehicle zone रहेगा।
• प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान हेतु बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी को सुबह 4:00 बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
• प्रयागराज शहर में 11 फरवरी को शाम 5 बजे के बाद No Vehicle zone लागू रहेगा।
Advertisement
• उपरोक्त यातायात व्यवस्था दिनांक 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी।
CM योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा
त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं। माघ पूर्णिमा का स्नान को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं। इससे भीड़ से फिर हालात न बिगड़े इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट कर दिया है। सोमवार की शाम को ही STF चीफ अमिताभ यश को विमान से प्रयागराज भेज दिया गया। इसके अलावा 50 से ज्यादा अफसरों की तैनाती कर दी गई है।
Advertisement
CM योगी ने इंतजामों को लेकर की समीक्षा बैठक
कल माघ पूर्णिमा का स्नान है, इससे पहले ही प्रयागराज हाउसफुल चल रहा है। सभी प्रमुख रास्तों पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। कल मेले में और ज्यादा भीड़ आने का अनुमान है। इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंतजामों की समीक्षा बैठक की।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 08:38 IST