अपडेटेड 11 February 2025 at 07:21 IST
फ्रांस में PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, राष्ट्रपति मैक्रों ने लगाया गले फिर देशी अंदाज से जीत लिया दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर फ्रांस हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के न्योते पर पीएम मोदी डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के दौरे पर फ्रांस पहुंचे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के न्योते पर पीएम मोदी डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचे, जहां पर मैक्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया और डिनर के दौरान एक दूसरे से काफी बातचीत की। दोनों की यह मुलाकात भारत और फ्रांस के बीच मजबूत संबंधों को बताती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस दौरे का लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ ही मैक्रों के साथ रणनीतिक सहयोग, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर चर्चा की है।
एयरपोर्ट पर भी पीएम मोदी का शानदार स्वागत
फ्रांस की ओर से किए गए गर्मजोशी से स्वागत को देखकर पीएम मोदी की इस यात्रा की अहमियत का पता लगता है। आर्म्ड फोर्सेज मिनिस्टर सेबेस्टियन लेकोर्नू ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर अपडेट साझा करते हुए कहा- पीएम नरेंद्र मोदी का पेरिस पहुंचने पर विशेष स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर फ्रांस के आर्म्ड फोर्सेज मिनिस्टर सेबेस्टियन लेकोर्नू ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति से भी हुई मुलाकात
इस पहले, मैक्रॉन के रात्रिभोज के लिए आने वाली बडी हस्तियों में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल रहे। पीएम मोदी और मैक्रों के साथ ही वेंस भी एक साथ बातचीत करते नजर आए। फ्रांस के बाद पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे चरण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे। पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान टेक्नोलॉजी के साथ ही रक्षा और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी।
Advertisement
कैडारैचे जाएंगे PM मोदी
PM मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 07:21 IST