अपडेटेड 7 December 2024 at 14:51 IST

दबंगों ने फाड़ी वर्दी फिर... जमीन विवाद सुलझाने गए दारोगा को बंधक बनाकर खूब पीटा, VIDEO

Azamgarh Police Beaten up: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दारोगा को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है।

Follow : Google News Icon  

Azamgarh Police Beaten up: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दारोगा को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। दबंगों ने दारोगा की जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक दारोगा और आरक्षी को घर में बंधक बनाकर पीटा गया। यह घटना जमीनी विवाद की शिकायत के सिलसिले में हुई। दारोगा और आरक्षी जांच करने गांव पहुंचे थे, लेकिन दबंगों ने उन्हें पीटा और आरक्षी की वर्दी भी फाड़ दी।

पुलिस ने मामले में लिया एक्शन

इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाया। इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। साथ ही गिरफ्तारी की बात भी कही है। आजमगढ़ पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'थाना सिधारी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।'

इससे पहले भी आ चुके हैं कई मामले

यह पहली बार नहीं है जब पुलिसवालों के साथ इस तरह की घटना सामने आई है। इससे पहले भी कई मामले देखे जा चुके हैं जहां दारोगा और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा गया है। यह घटनाएं समाज में एक गंभीर समस्या को दर्शाती हैं, जहां कुछ लोग अपने रक्षक पुलिस वालों पर ही हाथ उठाने में संकोच नहीं करते।

Advertisement

इस तरह की घटनाएं हमें समाज में व्याप्त हिंसा और पुलिस के प्रति असम्मान की समस्या के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं। यह जरूरी है कि हम अपने समाज में पुलिस और कानून के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा दें।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस-सपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे', बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर मायावती ने घेरा
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 14:51 IST