अपडेटेड 7 December 2024 at 13:07 IST

'कांग्रेस-सपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे', बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर मायावती ने घेरा

Mayawati on Bangladeshi Hindus: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर चुप्पी साधने को लेकर विपक्ष को घेरा है।

Follow : Google News Icon  
Mayawati
Mayawati | Image: R Bharat

Mayawati on Bangladeshi Hindus: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर चुप्पी साधने को लेकर विपक्ष को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू बड़ी संख्या में अपराधों का शिकार हो रहे हैं। उनमें से ज्यादातर दलित हैं कमजोर तबके के लोग हैं। जब वहां इनका शोषण हो रहा है तो विपक्ष की मुख्य पार्टी (कांग्रेस) इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

'सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए संभल-संभल चिल्ला…'

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए संभल-संभल चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार जो भाजपा के नेतृत्व में चल रही है उसे अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़-चढ़ कर निभाए। ताकि दलित वर्ग के लोग जो शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें और ज्यादा शिकार ना होना पड़े। या फिर कांग्रेस की जिस गलती का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्हें वहां की सरकार से बात-चीत कर भारत वापस लाया जाए।

'सपा-कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए…'

मायावती ने कहा कि संसद में विपक्ष देश और जनहित के मुद्दे न उठाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खासकर सपा और कांग्रेस पार्टी संभल में हुई हिंसा के बहाने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्हें अन्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं, ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा, इससे भी ज्यादा दुख की बाद है कि जिनके वजह से दलित वर्ग के सांसद संसद में पहुंचे हैं वो भी अपने पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप बैठे हैं।

Advertisement

मायवती ने योगी सरकार पर लगाया आरोप

बता दें कि मायावती ने शनिवार को यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों सहित पार्टी के अन्य जिम्मेदार लोगों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक सशक्तिकरण के संघर्ष में दलित और आंबेडरवादी समुदायों के एकजुट होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार की तरह ही वर्तमान की बीजेपी की गरीब विरोधी सरकार के विरोध में लोगों में गुस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह पार्टी सांप्रदायिक और जातिवादी हथकंडे अपनाती है। मायावती ने योगी सरकार पर भी धार्मिक एजेंडे को अधिक प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। 

यह भी पढ़ें: 'इन लड़कों में BJP नेता बनने के सभी गुण', बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर भड़के ओवैसी, कह डाली ये बात

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 12:32 IST