sb.scorecardresearch

Published 08:20 IST, October 4th 2024

Lucknow: नसरुल्लाह की मौत के बाद जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी, CM योगी ने दिए अधिकारियों ये फरमान

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के विरोध में यूपी के कई जिलोंं में प्रदर्शन हो रहे हैं। आज जुमे की नमाज है इसे देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
UP Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

हिंदुओं के पवित्र त्योहार नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को नवरात्रि का दूसरा दिन है। इसके साथ आज जुमे की नमाज भी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत पूरे यूपी में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। राजधानी लखनऊ में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर और मस्जिद के बाहर पहरा बढ़ा दिया गया है।

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के विरोध में यूपी के कई जिलोंं में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लेबनान में हुई हिज्बुल्ला नेता हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने शहर इलाके में भी प्रदर्शन किया था और कैंडल मार्च निकाला था। साथ ही इजराइल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। शुक्रवार को जुमे की नमाज है, इस दौरान नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में कोई प्रदर्शन या नारेबाजी नहीं हो इसे लेकर प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।

मस्जिदों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

लखनऊ के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मस्जिदों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन नजर बनाए रखी है। सीएम योगी ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए ड्रोन और CCTV से भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जव्वाद के आह्वान पर नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन 

दरअसल, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के आह्वान पर यूपी में नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। जव्वाद ने नसरुल्लाह की मौत पर तीन दिवसीय शोक का आह्वान किया है। इसमें लोगों से विरोध के तौर पर अपने घरों में काले झंडे फहराने और दुकानें बंद करने को कहा था। साथ ही ज्यादा से ज्यादा जगहों पर विरोध प्रदर्शन और शोकसभाएं आयोजित करने की अपील भी की है। धर्मगुरु ने नसरुल्लाह को आतंकवादी बताये जाने की निन्दा की है। जव्वाद के आह्वान को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:Navratri 2024 2nd Day: आज जरूर पढ़ें मां ब्रह्मचारिणी की चालीसा

Updated 08:20 IST, October 4th 2024