अपडेटेड 29 January 2025 at 11:29 IST

UP News: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Noida police gangster encounter
Noida police gangster encounter | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, घटना में प्रयुक्त कार, तीन देशी तमंचे और कारतूस आदि बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस बुधवार सुबह मोजर बेयर गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी सूचना मिली कि देवला गांव से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कुछ बदमाश रेलवे लाइन के किनारे खड़े हैं और ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली को कहीं पर बेचने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई।

पुलिस की गोली से बदमाश घायल

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में आकाश और धनवीर नामक दो बदमाश घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इनके एक साथी पुष्पेंद्र को पकड़ लिया गया है जबकि इनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन देशी तमंचे, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede:महाकुंभ मेले में मची भगदड़ पर सपा की पहली प्रतिक्रिया

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 11:29 IST