अपडेटेड 15 March 2025 at 15:18 IST

UP News: होली के दिन सुलतानपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार सड़क हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Accident News
होली के दिन सुलतानपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत | Image: META AI (Representative)

 उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार सड़क हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि होली के दिन सड़क हादसों में मरने वालों की पहचान कर ली गई है। 

 पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल हादसों में  मरने वालों की पहचान हिमांशु (24), सुरेश कुमार रैदास (40) एवं मुलायम यादव (32) के तौर पर की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर ग्रेनेड अटैक, CCTV वीडियो आया सामने

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 15:18 IST