अपडेटेड 15 March 2025 at 12:44 IST
अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर ग्रेनेड अटैक, बाइक सवार दो युवकों ने फेंका बम; CCTV वीडियो आया सामने
पंजाब के अमृतसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के ठाकुरद्वार मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया।
- भारत
- 2 min read

Amritsar News: पंजाब के अमृतसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के ठाकुरद्वार मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12:35 पर मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया गया। ठाकुरद्वार मंदिर अमृतसर के खंडवाल इलाके में है। मंदिर पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की मंदिर के पंडित बाल बाल बच गए।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, जिनके हाथ में एक झंडा भी है, जो कि कुछ सेकंड मंदिर के बाहर खड़े होते हैं और कोई चीज मंदिर की तरफ फेंकते हैं। जैसे ही वह वहां से भागते हैं इसके तुरंत बाद मंदिर पर एक बड़ा ब्लास्ट होता है।
लोगों में खौफ का माहौल, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
देर रात अमृतसर में हुए धमाकों के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं। लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और विस्फोटक सामग्री के स्रोत की जांच कर रही है। खुफिया एजेंसियां भी मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 12:44 IST