अपडेटेड 15 March 2025 at 10:58 IST
BIG BREAKING: होली वाली रात हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर था विवाद
हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद है।
- भारत
- 2 min read

हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद है। सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान सुरेंद्र जवाहरा के रूप में हुई है। वो मुंडलाना मंडल अध्यक्ष थे। हत्यारा सुरेंद्र जवाहरा का पड़ोसी ही है जिससे उनका जमीनी विवाद चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक हमलावर ने एक गोली उनके माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारकर भाग गया। हमलावर उनका पड़ोसी बताया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने गांव में अपनी बुआ के नाम से जमीन खरीदी थी। जिसे लेकर उनसे रंजिश थी। हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन पर पैर नहीं रखने की धमकी दे रखी थी। सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई थी। जिससे गुस्साए पड़ोसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवाया है।
2021 में सुरेंद्र को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था
बता दें कि सुरेंद्र पहले इनेलो पार्टी में थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। जनवरी 2021 में सुरेंद्र को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। सुरेंद्र की हत्या के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं जो जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उनके बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 09:59 IST