अपडेटेड 25 December 2025 at 08:06 IST
बाइक पर आए नकाबपोश बदमाश, टीचर पर बरसा दी गोलियां... AMU कैंपस में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घटना से मची अफरा-तफरी
UP News: यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीचर राव दानिश खाना खाने के बाद टहल रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां आए और उन पर गोलियां बरसा दी।
- भारत
- 3 min read

Teacher shot dead in Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बीती शाम बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुसकर एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार शिक्षक राव दानिश लाइब्रेरी कैंटीन के पास थे। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश वहां आए और उन पर गोलियां चला दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि टीचर दानिश रवि रोज की तरह ही खाना खाकर टहलने निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर बदमाश और उन पर गोलियां बरसा दी। इसके बाद वो मौके से फरार हो गए।
खाना खाने के बाद टहल रहे थे टीचर, तभी…
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 9 बजे के आसपास की है। जहां AMU में टीचर राव दानिश अपने दो अन्य साथियों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी की कैंटीन पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से कैंटीन में अफरा-तफरी मच गई। छात्र दहशत में आ गए। बदमाशों ने दानिश को गोली मार दी, जो उनके सिर में जा लगी।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर SSP नीरज जादौन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दानिश को तुरंत उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन टीचर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे CCTV फुटेज से हमलावरों की तलाश की जा रही है।
Advertisement
वहीं, घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ ने बताया कि AMU के कैनेडी हॉल के सामने राव दानिश को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर देने की हमें सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल व्यक्ति को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचकर परिवारवालों से भी बात की गई है। घटना के शीघ्र खुलासे और अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए एसपी सिटी को निर्देशित किया गया है। घायल व्यक्ति राव दानिश की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। बताया गया कि वह टीचर थे।
मृतक टीचर राव दानिश अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं। वर्तमान में वो ABK यूनियन स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाते थे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 08:03 IST