अपडेटेड 24 December 2025 at 18:48 IST

Delhi Pollution: क्या AQI में हो गया सुधार? दिल्ली-NCR से हटे GRAP-4 प्रतिबंध, जानिए किन-किन चीजों से रोक होगी खत्म

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद GRAP-4 की कड़ी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गईं। जानें AQI कितना दर्ज किया गया है। हालांकि GRAP स्टेज 1, 2 और 3 के नियम लागू रहेंगे। मतलब खतरा अभी टला नहीं है।

Follow : Google News Icon  
Morning Haze Engulfs Delhi, Average AQI Reaches 396
दिल्ली में GRAP 4 की पाबंदियां हटीं | Image: ANI

Delhi-NCR News: दिल्ली-NCR में पिछले दिनों प्रदूषण से बिगड़े हालातों से कोई भी अनजान नहीं है। लेकिन 24 दिसंबर को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सा सुधार देखते हुए तुरंत प्रभाव से GRAP-4 की कड़ी पाबंदिया हटा दी गई है। बता दें फिलहाल AQI 271 दर्ज किया गया है। हालांकि GRAP स्टेज 1, 2 और 3 के नियम लागू रहेंगे। वहीं,  CAQM ने कहा कि प्रदूषण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए लोगों को बाकी नियमों का पालन करना जरूरी है।   

दिल्लीवालों के लिए इसे राहत भरी खबर बताया जा रहा है। GRAP 4 हटाने का यह फैसला वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार को देखते हुए लिया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का AQI 23 दिसंबर को 415 (गंभीर) था। दरअसल दिल्ली के आस-पास वाले राज्यों में इस वक्त पराली जलाई जाती है जिससे ज्यादा प्रदूषण बढ़ जाता है, इसके अलावा मौसम की चुनौतियों के कारण भी प्रदूषण से लड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। 

GRAP-4 में क्या थीं पाबंदियां?

GRAP-4 के तहत गैर-जरूरी ट्रकों की एंट्री पर रोक, निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध, पुराने वाहनों पर बैन और स्कूलों में हाइब्रिड क्लासेस जैसी सख्ती शामिल थीं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब ये हट गईं, लेकिन GRAP स्टेज 1, 2 और 3 के नियम सख्ती से लागू रहेंगे।

तेज हवा चलने से कम हुआ प्रदूषण

दिल्ली की हवा में एक दिन के अंदर की काफी सुधार देखने को मिला। क्योंकि हवा की गति दस किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होने के कारण प्रदूषण काफी कम हुआ। मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 के साथ बेहद गंभीर श्रेणी में था और आसमान में धुंध छाई हुई थी। वहीं अब स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। हालांकि राहत के बावजूद प्रदूषक कणों का स्तर अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रह सकता है। ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली में बनेंगे 13 नए मेट्रो स्टेशन, कैबिनेट की हरी झंडी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 18:48 IST