sb.scorecardresearch

Published 13:16 IST, October 8th 2024

Amethi News: कोचिंग सेंटर से घर जा रहे नाबालिग को डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत

छात्र अपने कोचिंग सेंटर से पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में कालिकन धाम इंटर कॉलेज के पास एक अनियंत्रित डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Amethi Accident News
अमेठी में हादसा | Image: ANI

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कोचिंग सेंटर से घर जा रहे 15 वर्षीय एक छात्र की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौंसिंहपुर गांव का निवासी छात्र ओम सिंह सोमवार को अपने कोचिंग सेंटर से पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में संग्रामपुर से लोहिया नगर प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर कालिकन धाम इंटर कॉलेज के पास एक अनियंत्रित डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पहले किडनैप, फिर दो महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप, युवक गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:16 IST, October 8th 2024