अपडेटेड 8 October 2024 at 09:20 IST

पहले किडनैप, फिर दो महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप, भदोही में 21 साल का युवक गिरफ्तार

भदोही पुलिस ने अगस्त में एक लड़की का अपहरण करने और दो महीने में कई बार उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में सोमवार को 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया । यह जानकारी पुलिस की एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

Follow : Google News Icon  
Arrest
Representational image | Image: File photo

भदोही पुलिस ने अगस्त में एक लड़की का अपहरण करने और दो महीने में कई बार उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में सोमवार को 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया । यह जानकारी पुलिस की एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी विशाल प्रजापति (21) को रविवार देर शाम भदोही रेलवे स्टेशन से उस वक़्त गिरफ्तार किया गया जब वह ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में था। उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले युवक ने 20 अगस्त को एक तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बहन 30 जुलाई की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी।

उनके मुताबिक तहरीर में दावा किया गया था कि अमिलौरी गांव के विशाल प्रजापति नाम के युवक के साथ उसकी बहन को देखा गया था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विशाल प्रजापति के खिलाफ 20 अगस्त को अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

एसपी ने बताया रविवार को एक सूचना पर रेलवे स्टेशन से विशाल को गिरफ्तार कर कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि लड़की की आज मेडिकल जांच कराई गई है। अदालत में बयान दर्ज कराने साथ विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।

उन्होंने बताया मेडिकल रिपोर्ट और बयान के बाद मामले में पॉक्सो और अन्य सुसंगत धाराएं शामिल की जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election Results 2024 Live: हिसार से चौंकाने वाले नतीजे, निर्दलीय सावित्री जिंदल आगे निकलीं

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 09:20 IST